एस.के.एम.एस ने मनाया मई दिवस किये विभिन्न आयोजन खूब दौड़ी मातृशक्तिया ।
रैली एस.के .एम.एस भवन से होती हुई घड़ी चौक , बैंक कालोनी, से श्रमिक चौक में जाकर समाप्त हुई श्रमिक चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि दी गई। रैली के बीच बीच मे मजदूर यूनियन जिंदाबाद, मई दिवस अमर रहे के नारो से नगर गूंज उठा। इस मई दिवस में पहली बार ऐसा मौका आया है जब की श्रमिक संघ के प्रयास से एनएमडीसी ने इसे पेड हॉलिडे ( सवेतनिक अवकाश ) घोषित किया है।
जिससे मजदूरों में खुशी की लहर है आज मई दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्यालय मैदान में विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसके तहत म्यूजिकल चेयर ( महिला ) ,रस्सा खींच (पुरुष) प्रतियोगिता,100 मीटर दौड़ (महिला) , गोला फेंक ( पुरुष ) , 1500 मीटर दौड़ ( पुरुष ) , 50 मीटर दौड़ ( महिला ) , गोली चम्मच दौड़ महिला उपरोक्त खेलो में विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार भी वितरण किये गए।
एसकेएमएस हमेशा से ही इस तरह के आयोजन करते आ रहा है खेलो में विशेषकर महिलाओ के लिए यह आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर अध्यक्ष बलवंत कौशल , सन्तोष टंडन ,राजेश मंडल, नारायण मंडल, राजेश दुबे, रमेश सेठिया,करण सिंह , प्रदीप प्रधान,मो याकूब आदि संगठन के सभी सदस्यगण एवं बचेली के नागरिक भी उपस्थित रहे ।
0 Comments