बचेली एनएमडीसी कर्मचारी महिलाओ ने किया संगिनी महिला समिति का गठन dm सोनी संवाददाता बचेली

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही

बचेली एनएमडीसी कर्मचारी महिलाओ ने किया संगिनी महिला समिति का गठन 




बचेली एनएमडीसी कर्मचारियों की महिलाओं ने समिति का गठन किया समिति के नाम पर  बैठक में उपस्थित सभी महिलाओ ने सर्व सम्मति से संगिनी महिला समिति पर मुहर लगाई। ये पहला मौका है जब एनएमडीसी कर्मचारियों की महिलाओं ने इस तरह की  समिति का गठन किया हो। आपको बता दे कि लगभग 1300 कर्मचारी एनएमडीसी में कार्यरत है। सभी जाती वर्ग  के सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके भवन में मना लिए जाते है परंतु कभी ऐसा मौका नही आया कि सारी महिलाये एक साथ किसी समाजिक या सांस्कृतिक आयोजन में शामिल  हुई हो। 


 संगिनी महिला समिति का गठन दिनांक 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ भवन के प्रांगण में किया गया जहां चुनाव को नकारते हुए महिलाओ ने  सभी की सहमति से समिति के पदाधिकारियो का चयन किया। जिसके तहत समिति की अध्यक्षा शीला साहू को चुना गया इसी कड़ी में उपाध्यक्ष मीनाक्षी देशमुख,कोषाध्यक्ष मंजू राव , सचिव कविता सक्सेना ,सहसचिव गीतांजलि सरकार को चुना गया।  समिति की अध्यक्षा शीला साहू ने बताया कि समिति निर्माण करने का उद्देश्य एक साथ शामिल होकर सारे समाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अपना सहयोग देना है।  जिससे हमारी संस्कृति से हमारा एवं हमारे बच्चों का जुड़ाव बना रहे। वर्तमान में महिलाएं घरेलू कामकाज में उलझी रहती है जिससे वे अपने लिए समय नही निकाल नही पाती और समयाभाव के कारण अपनी संस्कृति से कही ना कही दूर होती जा रही है। सभी महिलाओ के द्वारा अक्षय तृतीया के दिन भव्य रूप से आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है। समिति द्वारा निरंतर ही सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते रहेंगे ।



Dm सोनी संवाददाता बचेली

Post a Comment

0 Comments