Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली - यूपी बिहार सांस्कृतिक समिति बचेली के द्वारा भोजपुरी रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन
बचेली - यूपी बिहार सांस्कृतिक समिति बचेली के द्वारा भोजपुरी रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन
दिनांक 24 अप्रैल को बचेली के हाकी ग्राउंड मे किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री टीएस चेरियन रहे मुख्य अतिथि को समिति की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि द्वारा आये हुए कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर एस.के .एम.एस मजदूर यूनियन के टी.जे शंकर राव ने इस कार्यक्रम के लिए समिति की सराहना भी की। बता दे उत्तर प्रदेश बिहार सांस्कृतिक समिति द्वारा बचेली नगर में हमेशा ही धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहा है कृष्ण जन्माष्टमी, छट, रामनवमी,आदि ये पहला मौका है जब समिति द्वारा भोजपुरी रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन हेतु विशेष भोजपुर ( बिहार ) से आर्केस्ट्रा टीम को बुलवाया गया था। जिसमे ज्योति फिल्म प्रोडक्शन के विष्णुकांत तिवारी ने अपने साथियो के साथ बेहतरीन प्रस्तुति दी भोजपुरी फिल्मी गीतों ने ऐसा समा बाँधा की मैदान में उपस्थित दर्शक गण नाचने को मजबूर हो गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कौशल कुमार ,के.के सक्सेना, अमलेंदु कौशिक,श्री धुरिया, आनंद पांडे, कमलेश दुबे, आशीष मिश्रा , महेंद्र केसरी , राजेश दुबे, प्रशांत वर्मा, अश्वनी कुमार, अरुण कुमार, डी.एस यादव व अन्य समिति के सदस्यो ने अपना योगदान दिया ।
0 Comments