Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली में किया जा रहा तीन दिवसीय स्वास्थ ,खुशी ,समृद्धि की चाबी पर आधारित शिविर का आयोजन
बचेली एनएमडीसी मंगल भवन प्रांगण में प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जगदलपुर के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम " करलो स्वास्थ अपनी मुट्ठी में " का आयोजन किया जा रहा है। जो की 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक समय सुबह 7 से 8:30 एवं संध्या 7 से 8:30 बजे तक उपरोक्त समय मे से किसी भी सत्र का चुनाव किया जा सकता है।
इस निःशुल्क आयोजन में भारत के जाने माने हेल्थ ट्रेनर एवं चिकित्सक डॉ. दिलीप नलगे जी ( मुम्बई ) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दे की डॉ दिलीप नलगे जी विगत 18 वर्षों से ब्रम्हाकुमारी सहगठन में अपनी सेवाएं दे रहे है। म.प्र,राजस्थान,महाराष्ट्र, छ.ग ,एवं गुजरात सहित अनेक प्रान्तों में इनके शिविर से लोगो को सम्पूर्ण स्वास्थ लाभ एवं चेतना का विकास हुआ है ।
कार्यक्रम का मुख्य विषय स्वास्थ,खुशी,और समृद्धि की चाबी पर आधारित है। प्रतिदिन के मुख्य विषय एवं प्रमुख आकर्षण में प्रथम दिन "सही आहार" के बारे में जानकारी द्वित्तीय दिन "सकारात्मक विचार , विहार" एवं तीसरे दिन राजयोग मेडिटेशन से स्वास्थ्य प्राप्ति रहेगी।
क्या आप जानते है।
* करीबन 85 प्रतिशत से अधिक बीमारियों का मूल कारण मानसिक तनाव है।
* सन 2020 तक विश्व मे अवसाद ( डिप्रेशन ) दूसरी सबसे बड़ी बीमारी होगी।
* कैंसर ,डायबिटीज़, हृदयरोग,आदि जानलेवा रोगों का मुख्य कारण अस्वस्थ जीवन शैली ही है।
* वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार आने वाले दिनों में भारत मे हर तीसरे व्यक्ति को हृदय रोग होने की संभावना है।
आपके सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए एवं स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए निशुल्क स्वास्थ शिविर में शामिल होकर स्वास्थ लाभ ले सकते है।
कार्यक्रम से व्यक्तिगत लाभ
* शरीर , मन, व आत्मा को बीमारियों से मुक्त करने की कला।
* मानसिक एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति का विकास।
* सर्व प्रकार की बोमारियो एवं मृत्यु पर विजय प्राप्त करने की विधि।
* आत्मविश्वास एवं मनोबल में वृद्धि।
* डिप्रेशन , भय, तनाव,एवं अनिंद्रा से सदा के लिए मुक्ति।
* सच्ची मन की शांति की गहन अनुभूति।
* तनाव से मुक्ति पाने का आसान उपाय राजयोग मेडिटेशन।
पंजीयन हेतु आयोजन स्थल पर प्रथम दिन प्रारम्भ होने के आधा घंटा पहले जाकर किया जा सकता है।
सम्पर्क स्थानीय सेवा केंद्र
ब्रम्हाकुमारीज टाइप 2 सिंगल स्टोरी क्वाटर no 70 अम्बेडकर पार्क के सामने बचेली
9425261312
बचेली में किया जा रहा तीन दिवसीय स्वास्थ ,खुशी ,समृद्धि की चाबी पर आधारित शिविर का आयोजन
बचेली एनएमडीसी मंगल भवन प्रांगण में प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जगदलपुर के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम " करलो स्वास्थ अपनी मुट्ठी में " का आयोजन किया जा रहा है। जो की 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक समय सुबह 7 से 8:30 एवं संध्या 7 से 8:30 बजे तक उपरोक्त समय मे से किसी भी सत्र का चुनाव किया जा सकता है।
इस निःशुल्क आयोजन में भारत के जाने माने हेल्थ ट्रेनर एवं चिकित्सक डॉ. दिलीप नलगे जी ( मुम्बई ) के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दे की डॉ दिलीप नलगे जी विगत 18 वर्षों से ब्रम्हाकुमारी सहगठन में अपनी सेवाएं दे रहे है। म.प्र,राजस्थान,महाराष्ट्र, छ.ग ,एवं गुजरात सहित अनेक प्रान्तों में इनके शिविर से लोगो को सम्पूर्ण स्वास्थ लाभ एवं चेतना का विकास हुआ है ।
कार्यक्रम का मुख्य विषय स्वास्थ,खुशी,और समृद्धि की चाबी पर आधारित है। प्रतिदिन के मुख्य विषय एवं प्रमुख आकर्षण में प्रथम दिन "सही आहार" के बारे में जानकारी द्वित्तीय दिन "सकारात्मक विचार , विहार" एवं तीसरे दिन राजयोग मेडिटेशन से स्वास्थ्य प्राप्ति रहेगी।
क्या आप जानते है।
* करीबन 85 प्रतिशत से अधिक बीमारियों का मूल कारण मानसिक तनाव है।
* सन 2020 तक विश्व मे अवसाद ( डिप्रेशन ) दूसरी सबसे बड़ी बीमारी होगी।
* कैंसर ,डायबिटीज़, हृदयरोग,आदि जानलेवा रोगों का मुख्य कारण अस्वस्थ जीवन शैली ही है।
* वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार आने वाले दिनों में भारत मे हर तीसरे व्यक्ति को हृदय रोग होने की संभावना है।
आपके सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए एवं स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए निशुल्क स्वास्थ शिविर में शामिल होकर स्वास्थ लाभ ले सकते है।
कार्यक्रम से व्यक्तिगत लाभ
* शरीर , मन, व आत्मा को बीमारियों से मुक्त करने की कला।
* मानसिक एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति का विकास।
* सर्व प्रकार की बोमारियो एवं मृत्यु पर विजय प्राप्त करने की विधि।
* आत्मविश्वास एवं मनोबल में वृद्धि।
* डिप्रेशन , भय, तनाव,एवं अनिंद्रा से सदा के लिए मुक्ति।
* सच्ची मन की शांति की गहन अनुभूति।
* तनाव से मुक्ति पाने का आसान उपाय राजयोग मेडिटेशन।
पंजीयन हेतु आयोजन स्थल पर प्रथम दिन प्रारम्भ होने के आधा घंटा पहले जाकर किया जा सकता है।
सम्पर्क स्थानीय सेवा केंद्र
ब्रम्हाकुमारीज टाइप 2 सिंगल स्टोरी क्वाटर no 70 अम्बेडकर पार्क के सामने बचेली
9425261312
0 Comments