एस.के.एम.एस ने शुरू किया अपने प्रत्याशी का चुनाव प्रचार - dm सोनी बचेली संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शनबचेली

एस.के.एम.एस ने शुरू किया अपने प्रत्याशी का चुनाव प्रचार - dm सोनी बचेली संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शनबचेली




बचेली संयुक्त खदान मजदूर संघ ने आज एक प्रेस वार्ता रखी जिसमे एस.के.एम.एस के सदस्यों ने कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार रामूराम मौर्य का प्रचार करने का ऐलान किया। इस दौरान एस.के.एम.एस के सचिव टीजे शंकर राव ने सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा की किस प्रकार नरेंद्र मोदी की सरकार  पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। यहां की खदानों को पूंजीपतियों को बेचने की फिराक में है। जबसे बीजेपी सरकार केंद्र में आई है उस समय से जाती धर्म के नाम पर गाय के नाम पर हिन्दू मुस्लिम के बीच वैमनस्यता बढ़ाने का काम किया है। लगातार ये सरकार विकास के नाम पर मजदूर विरोधी गतिविधियों में लिप्त रही है। गरीब तबके के लोगो का इस सरकार ने सिर्फ शोषण किया है ये सरकार सिर्फ हिंदुत्व को मुद्दा बनाकर चुनाव जीतने में विश्वास रखती है। बीजेपी को पांच साल मिले थे लेकिन ये सरकार बेरोज़गारी, गरीबी , विकास जैसे मुद्दों में नाकाम रही है। ये पांच साल इन्होंने हिदुत्व, राम मंदिर,गाय , जैसे मुद्दों में बर्बाद कर दिए और जबकि भारत मे सभी लोग एक दूसरे की धर्म की इज्जत करते आये है भारत का संविधान दुनिया का सबसे बेहतर संविधान है यहां किसी के साथ कोई भेदभाव नही है। सबके समान अधिकार है इस सरकार ने विकास के नाम पर देश को बेचने का काम किया है ।ये भारतीय जुमला पार्टी साबित हुई है। बुलेट ट्रेन का झूठा सपना दिखाने वाली सरकार से मैं पूछना चाहता हु की इस बुलेट ट्रेन से गरीबो को क्या फायदा मिलेगा हम सभी सदस्य पूरी मेहनत के साथ अपने विचार मतदाताओं के समक्ष रखेंगे हमे लगातार कई बार हार का सामना करना पड़ा है इससे हमें निराश नही होना चाहिए हार जीत होती रहती है हम हमेशा गरीबो के लिए मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ते आये है आगे भी लड़ेंगे ।

इस बीच मंच के माध्यम से सीपीआई प्रत्याशी रामूराम मोर्य ने बस्तर के बीजेपी , कांग्रेस के आदिवासी नेताओ पर आदिवासियों के शोषण का आरोप लगाया। की किस तरह से इन नेताओं ने आदिवासियों की जमीन को उद्योगपतियो के हांथो बिकवा दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष बलवंत कौशल ,वी विक्टर, राजेश मंडल, रमेश सेठिया,प्रदीप प्रधान, जितेंद्र रॉय, बारसा जी आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।

Dm सोनी संवाददाता बचेली 

Post a Comment

0 Comments