बचेली में मनाया गया गणगौर पर्व निकली शोभायात्रा - dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली

बचेली लौह नगरी में राजस्थानी एवं हरियाणा समाज की महिलाओ द्वारा गणगौर का पर्व मनाया गया। साथ ही राजस्थानी समाज हरियाणा समाज की महिलाओ द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली गई जिसमे आकर्षक झांकी के साथ राजस्थानी लोक गीतों ने सब का मन मोह लिया। यह शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से होते हुए घडिचौक से शापिंग सेंटर मंगल भवन होते हुए छत्तीसगढ़ संस्कृतिक भवन में समाप्त हुई समाज के पुरुषों ने भी इस शोभा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस आयोजन की मुख्य अतिथि किरंदुल से श्रीमती प्रजापति बचेली से श्रीमती के.सी गुप्ता ने कार्यक्रम का आनंद लिया। महिलाओ ने सुबह ही गणगौर की पूजा कर ली थी शाम को छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक भवन में बाकी पूजा की गयी। उसके पश्चात अम्बेडकर पार्क में महिलाओ ने इसर गवर का मुंह मीठा कराकर पानी पिलाकर पूजा का समापन किया।


आप को बता दे की गणगौर पर्व खासतौर पर राजस्थान में मनाया जाता है. इस पर्व की मुख्य पूजा चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को ही की जाती है. यह पर्व विशेष रूप से महिलाएं मनाती हैं. इस बार यह त्योहार 8 अप्रैल 2019 यानी सोमवार के दिन मनाया गया यह व्रत होली के दूसरे दिन से शुरू होता है. लेकिन इसकी मुख्य पूजा होली के कुछ दिन बाद चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को ही की जाती है। 


इसमें गुप्त रूप से सुहागिनें व्रत रखती हैं. यानि पति को बताए बिना ही महिलाएं उपवास रखती हैं. अविवाहित कन्याएं भी मनोवांछित वर पाने के लिए यह व्रत रखती हैं और गणगौर पूजा करती हैं. मान्यता है कि गणगौर व्रत और पूजा करने से सुहाग की रक्षा होती है और पति धनी होते हैं। 

Post a Comment

0 Comments