बचेली इंटक मजदूर संघठन एम.एम.डब्लू.यू महामंत्री आशीष यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज का चुनाव प्रचार कर रही है। सभी सदस्य डोर टू डोर जाकर एक एक मतदाताओं से सम्पर्क करके वर्तमान की केंद्र में बीजेपी सरकार की नाकामी नरेन्द्र मोदी की जनविरोधी मजदूर विरोधी नीतिया जीएसटी, नोटबन्दी बेरोज़गारी ,बढ़ती हुई महंगाई ,जनधन योजना, उज्ज्वला योजना आदि की विफलता की जानकारी लोगो को दी जा रही है। आशीष यादव का कहना है की वर्तमान केंद्र सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। बीते पांच वर्षों में बीजेपी की केंद्र सरकार मजदूर संघठनो को खत्म करने के लिए ऐसे श्रम कानून ला रही है। जो की मजदूर संगठनों के लिए हानिकारक साबित होगी इस बार जनता बदलाव चाहती है। मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। डिपाजिट 13 खदान को भी इसी तर्ज पर अडानी ग्रुप को दे दिया गया है। जिसका एम.एम डब्लू.यू मजदूर संगठन शुरू से ही विरोध करता आया है। अब वो दिन दूर नही जब एनएमडीसी का भी निजीकरण कर दिया जाएगा। इन्ही मुद्दों के साथ इस बार कांग्रेस सरकार चुनाव लड़ रही है कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक बैज के लिए इंटुक के सभी सदस्य इसबार पूरा जोर लगाएंगे इस चुनाव प्रचार में मुख्यतः आशीष यादव, महामंत्री- मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन , तोमन श्री- केंद्रीय संगठन सचिव एम.एम.डब्ल्यू.यू., पूरन सिंह जायसवाल- जिलाध्यक्ष इंटक, अनुसुइया भोपले पार्षद, फ़िरोज़ नवाब पार्षदजी.एस.कुमार- जिला कांग्रेस चंद्रा मंडावी, हेमंत रजक, नियाज़, कृष्णा शर्मा, श्रीधर, सज्जाद, अभिलाष आदि शामिल थे
0 Comments