बचेली सिख समुदाय द्वारा मनाया गया बैसाखी का पर्व - dm सोनी की खास रिपोर्ट
बचेली स्थित सिख समुदाय द्वारा बैसाखी का पर्व मनाया गया। सुबह से ही गुरुद्वारे में भजन कीर्तन एवं पाठ किया गया आज के दिन नया चोला चढ़ाया गया। दोपहर में पाठ के पश्चात लंगर का आयोजन किया गया था जिसमे नगर के सैकड़ो लोगो एवं सिख समुदाय के लोगो ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। आपको बता दे कि बैसाखी नाम वैशाख से बना है। पंजाब और हरियाणा के किसान सर्दियों की फसल काट लेने के बाद नए साल की खुशियाँ मनाते हैं। यह रबी की फसल के पकने की खुशी का प्रतीक है। इसी दिन, 13 अप्रैल 1699 को दसवें गुरु गोविंद सिंहजी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी इसका मकसद तत्कालीन मुगल शासको के अत्याचार से लोगो की रक्षा करना था।
सिख इस त्योहार को सामूहिक जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं।अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक हर साल बैसाखी 13 या 14 अप्रैल को मनाई जाती है. इस बार साल 2019 में बैसाखी के दिन राम नवमी भी मनाई गई बैसाखी के दिन पंजाब के लोग ढोल-नगाड़ों पर नाचते-गाते हैं. गुरुद्वारों को सजाया जाता है, भजन-कीर्तन कराए जाते हैं. लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई देते हें. घरों में कई तरह के पकवान बनते हैं और पूरा परिवार साथ बैठकर खाना खाता है।
Dm सोनी संवाददाता बचेली
0 Comments