बचेली में मनाई गयी बाबा साहेब की 128 वी जयंती - dm सोनी बचेली निष्पक्ष मीडिया जंक्शन

बचेली में मनाई गयी बाबा साहेब की 128 वी जयंती     dm सोनी बचेली संवाददाता






आज लौह नगरी बचेली में अनुसूचित जाति ,जनजाति ,एनएमडीसी कर्मचारी कल्याण समीति एवं महिला कुटीर उद्योग बचेली के तत्वाधान में अम्बेडकर भवन प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128वी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई आज वार्ड क्रमांक 13 मैं स्थित अम्बेडकर भवन में सर्व प्रथम अष्ठ धातु से निर्मित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण अधिशासी निदेशक श्री टी एस चेरियन सहित तहसीलदार श्री पुष्पराज पात्र ने किया और उसके बाद अम्बेडकर भवन के प्रांगण मे भीम ज्योति को भी प्रज्वलित किया गया साथ ही भगवान बुद्ध की वंदना भी गायी गई।


मंच संचालन करते हुए जागेशवर प्रसाद ने सभी मेहमानों को मंचासीन होने का अनुरोध किया मंच पर अधिशासी निदेशक श्री टी एस चेरियन, तहसीलदार बचेली श्री पुष्पराज पात्र, अपोलो अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एस एम हक, इंटक के आशीष यादव, विभागाध्यक्ष कार्मिक प्रदीप सक्सेना जी, एसकेएमएस के अध्यक्ष बलवंत कौशल, नगरपालिका अध्यक्ष उपस्थित थे। 


अम्बेडकर जयंती के शुभअवसर पर भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद किया गया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया वही  बच्चो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एंव रैली का भी आयोजन किया गया  जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अम्बेडकर भवन मे समाप्त हुई इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष श्री सुनील कर्मा , और सचिव जागेश्वर प्रसाद इसके अलावा दयाराम नाग ,चिलमुल बीरू, रूपसिंग सिंगारे, लक्षमण कुंजाम ,मोहन सिंग ,चंद्रजीत नाग ,एवं अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी विषेश रूप से उपस्थित थे।





Post a Comment

0 Comments