बचेली आंध्रा कल्चर एसोसिएशन (आंध्रा समाजम ) ने राम नवमी के पावन अवसर पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीताराम कल्याणम ( श्री राम सीता विवाह ) समारोह का जबरदस्त आयोजन किया। पारंपरिक वाघ यंत्रो ने आंध्रा संस्कृति की छटा बिखेरी वही विशेष टाइगर नृत्य जो कि विजयनगरम से बुलवाया गया था आकर्षण का केंद्र रहा सुबह ही श्री राम सीता विवाह आरम्भ किया गया था।
नगर के सैकड़ो लोगो ने श्री राम सीता लक्ष्मण जी के दर्शन किये एवं पूजा पश्चात भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया जिसमे आंध्र प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लोगो को बहुत भाया शाम को आंध्रा समाज के लोगो ने नगर में शोभा यात्रा निकाली विजयनगरम से बुलवाये गए विशेष नित्य समूह ने पारंपरिक कोलाटन नृत्य का प्रदर्शन किया जो की लोगो को बेहद पसंद आया।
आपको बता दे की आंध्रा समाज के द्वारा किये जा रहे इस रामसीता कल्याणम का ये सफल दूसरा वर्ष है। इस आयोजन में आंध्रा समाज के सभी लोगो का भरपूर योगदान रहता है। इन दिनों बचेली नगर में आंध्रा संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।
0 Comments