सीएमओ गिरफ्तार भेजे गए जेल , महिला सफाई कर्मी ने छेड़छाड़ का लगाया था आरोप । dm सोनी संवाददाता बचेली

सीएमओ गिरफ्तार भेजे गए जेल , महिला सफाई कर्मी ने छेड़छाड़ का लगाया था आरोप ।
  dm सोनी संवाददाता बचेली निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली 

बचेली  सीएमओ पीआर कोर्राम को पुलिस ने महिला सफाई कर्मी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नगर पालिका सीएमओ को कार्यालय से ही गिरफ्तार किया है और कार्यवाही करते हुए जेल भेजे गए है।दरअसल नगर पालिका बचेली क्षेत्र में सफाई कर्मी में काम करने वाली जय जय स्व सहायता समूह की एक महिला सदस्य ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीआर कोर्राम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद बाकायदा  महिला ने समूह की अन्य महिलाओ के साथ  थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कहीं थी.बता दें कि पीड़ित महिला के कथन अनुसार कुछ दिनों पहले सीएमओ ने अपने घर में  महिला को काम के लिए बुलाया और घर में उससे छेड़छाड़ की कोशिश की , विरोध करने पर सीएमओ ने काम करने से मना करने और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के काम से भी निकालने का आदेश सुपवाईजर को दे दिया. महिला समूह के सदस्यों द्वारा बार-बार पूछे जाने पर भी सीएमओ महिला को काम से निकालने की वजह नहीं बता रहे थे. नाराज़ महिला समूह के दर्जनों सदस्यों ने कारणों का खुलासा करते थाने में शिकायत कर दी थी आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीएमओ को गिरफ्तार करके जेल भेजा है ।



सीएमओ पीआर कोर्राम लगातार कह रहे थे की उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है झूठे है उनके मुताबिक उनको फसाया गया है जिस महिला ने आरोप लगाए है उस महिला को उन्होंने कभी भी काम पर नही बुलाया और ना ही वो उसे जानते है। पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान सीएमओ भी महिला के झूठे आरोप पर शिकायत करने की बात कह रहे थे ।

Post a Comment

0 Comments