बचेली एटीएम कार्ड से लाखों रुपये हुए पार बचेली थाने में मामला दर्ज Dm सोनी संवाददाता की ख़ास रिपोर्ट

बचेली एटीएम कार्ड से लाखों रुपये हुए पार बचेली थाने में मामला दर्ज 

Dm सोनी संवाददाता की ख़ास रिपोर्ट




बचेली एनएमडीसी कर्मी रहीम खान के एटीएम कार्ड से 120,000 रुपये पार हो गए। मामला बचेली थाने में दर्ज किया गया है। बचेली थाने के एसआई सनत मात्रे के मुताबिक मामला 25 , मार्च का है जब रहीम खान अपने घर से एटीएम कार्ड लेकर निकले दरअसल उनको हज के लिए मक्का सरीफ जाना था इस कारण उन्होंने बैंक एकाउंट में कितनी रकम है जाने के लिए मुख्य ब्रांच के एटीएम सेंटर गए जिसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन में कार्ड डाला लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के चलते कार्ड काम नही कर रहा था। उन्होंने 2 से 3 बार प्रयास किया परंतु विफल रहे उनके पीछे खड़े व्यक्ति ने उनकी मदद करने के बहाने कार्ड को लेकर एटीएम में कोशिश करने का नाटक किया एवं इस आपाधापी में व्यक्ति ने फायदा उठाते हुए  रहीम खान का एटीएम कार्ड बदली करके उनको दूसरा कार्ड थमा दिया और इस दौरान पिन भी देख लिया । रहीम खान एटीएम कार्ड लेकर अपने घर चले गए। मध्य रात्रि उनके मोबाइल में मेसेज आया जिसमे उनके खाते से 20 हजार 20 हजार के 2 आहरण हुए जिसके बाद आरोपियों ने 80000 रुपये उड़ीसा मलखानगिरी के किसी खाते में रकम ट्रांसफर किये तब रहीम खान को मामला समझ आया उन्होंने तत्काल ही अपनी पत्नी नजमा बेगम के साथ पुलिस थाना आकर सारी जानकारी एसआई सनत मात्रे को दी जिसके बाद एसआई सनत मात्रे ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए कस्टमर केयर से संपर्क साधा और एटीएम कार्ड लॉक करवाया। पुलिस ने अगले दिन बचेली मेन ब्रांच के एटीएम से सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी की पहचान करवाई एवं स्टेट बैंक के मैनेजर से मिलकर खाते से ट्रांसफर हुई रकम 80,000 को होल्ड करवाया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जगदलपुर में धरमपुरा के एटीएम से पैसे निकाले है। थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी छानबीन कर रही है। जगदलपुर एटीएम की सीसीटीवी फुटेज मंगवाई जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।



भविष्य में यदि आप भी ऐसे किसी नुकसान से बचना चाहते हैं तो एटीएम या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के नियमों के बारे में जानना जरूरी है। जानें, क्या हैं नियम... 

क्या न करें 
- कार्ड पर अपना पिन नंबर कभी न लिखें। हमेशा उसे याद रखें। 

- अनजान लोगों से एटीएम ट्रांजैक्शन में मदद न लें या फिर किसी अन्य को ट्रांजैक्शन के लिए कार्ड न दें। 


- किसी भी शख्स को अपना एटीएम पिन न बताएं। यहां तक कि बैंक कर्मचारी और फैमिली मेंबर्स को भी यह जानकारी न दें। 

- पेमेंट के दौरान कार्ड पर पूरी नजर रखें और उसे नजरों से ओझल न होने दें। 

- ट्रांजैक्शन के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने से बचें। 

हमेशा रखें ये सावधानियां 
- एटीएम ट्रांजैक्शन के दौरान पूरी प्रिवेसी रखें। यह सुनिश्चित करें कि एटीएम मशीन में पिन नंबर दर्ज करते वक्त कोई देख न रहा हो। 

- ट्रांजैक्शन के बाद यह देखें कि मशीन में वेलकम स्क्रीन आ गई हो। उससे पहले मशीन न छोड़ें। 

- यह सुनिश्चित करें कि आपका मौजूदा मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड हो। इससे आपको बैंक से सभी ट्रांजैक्शंस के अलर्ट मिल सकेंगे। 

- एटीएम के पास लोगों की संदेहास्पद मूवमेंट पर नजर रखें और अनजान लोगों से बातचीत में व्यस्त होने से बचें। 

- शॉपिंग के बाद किसी भी मर्चेंट से अपना कार्ड वापस लेना न भूलें। 

- एटीएम कार्ड खोने या चोरी होने पर तुरंत बैंक को सूचित करें। किसी अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन पर भी तुरंत जानकारी दें। 

- बैंक से आने वाले ट्रांजैक्शन अलर्ट और बैंक स्टेटमेंट को नियमित रूप से देखें। 

- एटीएम से कैश न निकलने और पैसे कटने की स्थिति में तुरंत बैंक को सूचित करें। 

-कोई भी ट्रांजैक्शन करने के बाद तुरंत मोबाइल पर एसएमएस चेक करें।

Post a Comment

0 Comments