बचेली श्रमजीवी पत्रकार संघ की हुई बैठक - dm सोनी संवाददाता बचेली

बचेली / किरंदुल श्रम जीवी पत्रकार संघ की बैठक बचेली के मंगलभवन के प्रांगण में की गई जिसमें श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव श्री सुधीर जैन,सम्भागीय अध्यक्ष श्री राकेश पांडे , सम्भागीय महासचिव गुप्तेश्वर सोनी ,सम्भागीय उपाध्यक्ष कौशल सलूजा, सम्भागीय सचिव महेश राव , गजानन ठाकुर, प्रदीप  गौतम,सम्भागीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाणिग्राही ने बैलाडीला के पत्रकारों को सम्बोधित किया श्री सुधीर जैन ने बताया कि किस तरह बीते 35 वर्षों से श्रम जीवी पत्रकार संघ ने पत्रकारो के हितों की लड़ाई लड़ी है। इस बीच कई संस्था बनी लेकिन श्रम जीवी पत्रकार संघ ही एकमात्र ऐसी संस्था है जिसने प्रदेश के पत्रकारों की समस्या का समाधान किया एवं प्रदेश सरकार तक पत्रकारों के हित की बात को प्रदेश के मुखिया के समक्ष रखा साथ ही वर्तमान सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग भी की है प्रदेश सरकार से पत्रकारों को आवासीय सुविधा एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए भी श्रमजीवी पत्रकार संघ निरंतर ही प्रयास कर रही हैं। आगे भी श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों के लिए प्रयत्नशील रहेगी। इस बैठक में बैलाडीला के सभी पत्रकारों ने अपनी अपनी परेशानियों से आये हुए सम्भागीय पदाधिकारियों को अवगत कराया एवं सुझाव भी दिया। इस बीच किरंदुल के तेज तर्रार पत्रकार आजाद सक्सेना को सभी की सहमति से जिला अध्यक्ष के पद का प्रभार दिया गया सभी पत्रकार साथियो ने आजाद सक्सेना को बधाई दी। 


Dm सोनी बचेली नवप्रदेश संवाददाता

Post a Comment

0 Comments