मटन मार्किट की तीव्र दुर्गन्ध से नगरवासी परेशान आंदोलन की दी चेतावनी। Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली

मटन मार्किट की तीव्र दुर्गन्ध से नगरवासी परेशान आंदोलन की दी चेतावनी। 

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली


बचेली नगर के मध्य स्थित मटन मार्किट की परेशानी का कोई समाधान नही निकल रहा है जिससे तीव्र दुर्गन्ध से वहां निवास कर रहे लोगो का जीना दूभर हो रहा है। आज सुबह तो हद हो गयी सफाई के नाम पर जब पोकलेन की मदद से कचरे को उठाया गया तो कई दिनों से दफन सड़े हुए मांस की दुर्गन्ध इतनी तीव्र थी की लोग आते जाते उल्टी करते नजर आ रहे थे स्थानीय लोगो एवं मटन व्यवसाइयों के बीच झड़प भी हुई ।  पिछली बार पार्षद सलीम उस्मानी द्वारा मटन मार्किट की सफाई करवाई गई लेकिन हालात जस के तस है। मटन मार्किट के कुछ व्यवसाइयों द्वारा अपशिष्ट पदार्थों को वही फेक दिया जाता है जिससे सड़े हुए मांस की बदबू से रहने वाले आनेजाने वाले उल्टी तक कर देते है। कुछ माह पूर्व नगर पालिका प्रशासन द्वारा मटन मार्किट को पुराना मार्किट स्थित नवनिर्मित मुक्ति धाम में स्थानांतरित किया जा रहा था जिसके बाद मटन व्यवसायियो ने इसका विरोध किया उनका कहना है की इतनी दूर जाने से ग्राहकों को आने में परेशानी होगी जिससे की उनका व्यवसाय खत्म हो जाएगा। आपको बता दे की पाढ़ापुर में पहले शहर का कचरा फेका जाता था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते कचरा पुराना मार्किट में डेम के पास इकट्ठा किया जा रहा था। परंतु अब वहां के रहवासी भी इसका विरोध कर रहे है जिससे कचरा फेकने में परेशानी आ रही है। ज्ञात हो की दंतेवाड़ा में भी मटन मार्किट शहर के कोने में है जिससे कि संक्रमण दुर्गन्ध का खतरा कम हो जाता है। स्थानीय लोगो की मांग है की बचेली में भी इसी तर्ज पर मटन मार्किट शहर के बाहर किया जाए जिससे की लोग अपना जीवन अच्छे साफ सुथरे वातावरण में व्यतीत कर सके। जल्द ही समस्या का निवारण नही किया गया तो नागरिको ने आंदोलन एवं चक्काजाम करने की बात कही है। इस बारे में नगरपालिका सीएमओ से बात करने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नही हो सका। वार्ड पार्षद फ़िरोज़ को लोगो ने दूरभाष करके मौके पर बुलाया एवं अपनी पीड़ा से अवगत कराया। जिसके बाद पार्षद ने तत्काल ही खुदाई रुकवाई। लोगो की माने तो वार्ड पार्षद ने भी इस समस्या का समाधान अभी तक नही किया। जबकि फ़िरोज़ नवाब जनहित के मुद्दों पे हमेशा तत्पर रहते है। लोगो की परेशानी को देखकर पार्षद की कार्यशैली में उंगली उठना लाज़मी है। 


Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
👍 achchhi pahal hai mai bhi aapk sath Hu matan market Sahar se bahar rhe mujhe bhi esi ka intjar tha