गायत्री माता मंदिर के सामने इस तरह जन्म हुआ गायत्री का। dm सोनी संवाददाता की ख़ास रिपोर्ट
बचेली आदिवासी महिला ने गायत्री मंदिर के सामने सड़क पर प्रसव के दौरान एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। महिला का नाम अनिता मंडावी 25 वर्षीय पति राजेश मंडावी निवासी माहारा करका कुआकोंडा बस से अपनी सहेली के साथ बचेली स्थित रिश्तेदार कमलेश कुंजाम के यहां जाने को निकली बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास बस से उतरकर पैदल रिश्तेदार के यहां जा रही थी ठीक गायत्री माता मंदिर के सामने पहुंचने पर महिला को प्रसव पीड़ा उत्पन्न हो गयी जिसके बाद आना जाना कर रहे लोगो ने महिला को घेर लिया उसी समय मौके पर उस्मान खान पार्षद , फ़िरोज़ नवाब ,सतीश प्रेमचंदानी , डीएम सोनी इन लोगो द्वारा अस्पताल फोन किया गया एम्बुलेंस तुरंत पहुंची उसी समय स्व सहायता महिला समूह लिंगेस्वर केम्प की महिलाओं ने पीड़ित महिला का प्रसव करवाया और उसी समय एम्बुलेंस में लिटाकर महिला एवं बच्चे को अस्पताल पंहुचाया गया।अस्पताल में पहले से तैयारियां की जा चुकी थी तुरंत महिला एवं बच्चे को डिलीवरी रूम ले जाया गया आधे घण्टे बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है और दोनों ही स्वस्थ है। उसके बाद लोगो ने बच्ची का नाम गायत्री सुझाया जिसमे बच्ची की माता ने भी सहमति जताई ।
Dm सोनी बचेली संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन
0 Comments