मुख्य मार्ग में धूल के गुबार से परेशान शहर वासी रोज़ाना फांक रहे धूल - dm सोनी संवाददाता की ख़ास रिपोर्ट

मुख्य मार्ग में धूल के गुबार से परेशान शहर वासी रोज़ाना फांक रहे धूल - dm सोनी संवाददाता की ख़ास रिपोर्ट 





बचेली मुख्यमार्ग में इन दिनों धूल के जबरदस्त गुबार से पूरे शहर के लोग हलाकान है मुख्य मार्ग से गुजरने वालो को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग में सैकड़ो की संख्या में ट्रकों का आना जाना लगा रहता है जिनकी वजह दिन रात धूल का गुबार उठता है। कई लोगो को उड़ने वाले धूल की एलर्जी की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दुकानदारों की अलग ही व्यथा है। दुकानदारों का कहना है कि रोज़ाना सफाई करने के बावजूद भी धूल की मोटी परत जम जाती है। लोगो का इस बारे में साफ साफ कहना है कि इस ओर किसी भी अधिकारियों का ध्यान नही जाता अधिकारी भी इसी रास्ते से आना जाना करते है। सड़क चौड़ीकरण की वजह से धूल ज्यादा उठ रही है ठेकेदार ने यह कहकर की मेरी जवाबदारी नही बनती है  पीडब्लूडी वालो को ध्यान देना चाहिए अपना पल्ला झाड़ लिया । लोगो की माने तो (बी.टी.ओ.ए) बैलाडीला ट्रक ओनर एसोशिएशन की जिम्मेददारी बनती है कि रोज़ाना सड़क में पानी का छिड़काव करे  जिससे धूल कम उड़े  परंतु बी.टी.ओ.ए  को लोगो की परेशानी से कोई सरोकार नही है। इस बारे में नगर पालिका प्रशासन भी मौन धारण किये हुए है जिम्मेदारी नगर पालिका की भी पूरी बनती है। यदि दिन भर मुख्य मार्ग में  3 या 4 टैंकर पानी का भी छिड़काव किया जाए तो काफी हद तक उड़ने वाली धूल को रोका जा सकता है। दबे स्वर में विरोध तो सभी कर रहे है परंतु कोई भी इस मामले में सीधे सीधे कहने से बचना चाहता है। रोज़ाना इसी मार्ग से जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका अध्यक्ष का आना जाना होता है परंतु कोई भी अपनी जिम्मेददारी को निभाना नही चाहता। यहां ये बताना लाज़मी हो जाता है कि यदि इनमे से एक भी अपनी जिम्मेदारी को बख़ूबी निभाये तो नगर के मुख्य मार्ग में राह रहे लोगो को इस धूल के गुबार से राहत मिले। 


इस बारे में नगरपालिका सीएमओ
पी.आर कोर्राम से बात की गई 

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि  सड़क चौड़ीकरण की वजह से धूल ज्यादा उड़ रही है पीडब्ल्यू डी अधिकारियों को तत्काल सूचना दी जाने वाली है। उन्होंने आश्वाशन दिया है कि जब तक कार्यवाही पूरी हो नगरपालिका की तरफ से पानी का छिड़काव किया जाएगा जिससे आम जन को राहत मिल सके।



बैलाडीला ट्रक ऑनर एशोसिएशन के वर्तमान सुपर कमेटी के मेम्बर के.ए  पापाचन का साफ साफ कहना है 

कि बी.टी.ओ.ए की ट्रक चलती है परंतु हमारी कोई जवाबदेही नही बनती है। लोगो को परेशानी हो रही है उससे हमे कोई लेना देना नही है हमारी ट्रक रायपुर तक चलती है तो क्या हम रायपुर तक पानी डाले। इस बारे में नगरपालिका को ध्यान देना चाहिए।




दुकानदार कपिल दुग्गड़ की माने तो 

रोजाना उड़ती धूल से बेहद परेशानी होती है दुकान में लाखों का सामान है जो कि धूल की वजह से खराब हो जाता है। उड़ने वाली धूल से अस्तमा की तकलीफ हो रही है। मुख्य कारण बड़ी गाड़ियों का मुख्यमार्ग से गुजरना है। जिसकी वजह से धूल उठती है। बड़ी गाड़ियों के लिए नगर में अलग बाईपास की माग सालो से उठती रही है यदि बाईपास बन जाता है तो धूल की समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी। वर्तमान में नगर पालिका को या btoa को रोज़ाना मुख्य मार्ग में पानी का छिड़काव करवाना चाहिये जिससे परेशानी कम हो।







पार्षद फ़िरोज़ नवाब के मुताबिक 

सड़क में उठती धूल के लिए पीडब्ल्यूडी , नगर पालिका की पूरी जिम्मेदारी बनती है कि नगर के लोगो को साफ स्वच्छ वातावर6ण प्रदान करे इस विषय मे नगरपालिका सीएमओ से बात की गई है। उन्होंने आश्वाशन दिया है कि पानी का छिड़काव जल्द शुरू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से फोन में बात की गई सारे अधिकारी एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी होने की बात कह रहे है। जो कि उचित नही है अगर जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो मेरे द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिससे सड़क चौड़ीकरण के कार्य मे बाधा भी पंहुच सकती है। आखिर रहवासी क्यों रोज़ाना धूल फाँके।

Dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश

Post a Comment

0 Comments