बचेली – सी.आर.पी.एफ 230 बटालियन द्वारा बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन । – DM सोनी बचेली संवाददाता
बचेली – नेरली में स्थित सी.आर.पी.एफ 230 बटालियन कैम्प में आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आस पास क्षेत्र कई गांव की टीमो ने हिस्सा लिया जिसका शुभारंभ दंतेवाड़ा पुलिस अधिक्षक श्री अभिषेक पल्लव के हाथो फीता काट कर दिनांक 11/02/2019 को शाम 4 बजे किया गया । नेरली कैम्प में बनाये गए बॉलीवॉल मैदान को जवानो की मदद से बड़े ही सुंदर तरिके से अन्तर्राष्ट्रीय मैदान की तरह बनाया गया , पहले दिन प्रथम मैच गमावाड़ा और मटेनार के बीच हुआ जिसमें दोनों सेट में ने मटेनार ने गमावाड़ा को 18-25 , 22-25 से शिकस्त दी जबरदस्त कॉमेंट्री के बीच खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया जिससे दर्शको ने खेल का जबरदस्त लुत्फ लिया माहौल बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय खेल की तरह बना हुआ था। सीआरपीएफ 230 वी वाहिनी द्वारा कराए जा रहे बॉलीवाल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या मे दर्शकगण पहुचे जिसमे बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण इस रोमांचक मैच का आनंद लेने पंहुचे इसके पहले भी सी.आर.पी.एफ 230 बटालियन द्वारा ग्रामीणों के लिए खेल के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कराते आ रही हैं हाल ही में स्वास्थ्य परीक्षण का केम्प भी लगाया गया था जिसमे सैकड़ो ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया। इस मैच में आस पास के गांव के कुल दस टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे मटेनार , गमवाड़ा,धुरली ,कुमहाररास , बड़े कमेली, कुन्देली ,मोलसनार,भांसी, गडमेरी, कुआकोंडा गांव की टीमें शामील है । इस चार दिन चलने वाले बॉलीवाल मैच का फाइनल मुकाबला 14 तारीख को खेला जाएगा बॉलीवाल मैच के शुभारंभ में सीनियर कमांडेंट एमडब्ल्यू जोसुआ, कमांडेंट चंद्रशेखर , सीआईएसएफ कमांडेंट श्री निलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री धीरेंद्र पटेल ,बचेली थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ,सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार,असिस्टेंट कमांडेंट नीलकांत उपस्थित थे । वॉलीवाल मैच के विजेता टीम को सी.आर.पी.एफ 230 बटालियन की तरफ से बीस हजार रुपय का नगद पुरुस्कार व उपविजेता टीम को दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा । साथ ही खिलाड़ियों को कई अन्य पुरुस्कार भी प्रदान किये जायेंगे ।इस प्रकार के खेलों के आयोजन सामाजिक विकास के लिए सहायक सिद्ध होंगे । मैच में रेफरी बचेली के बॉलीवाल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे बचेली के , फ्रेंकलिन , हुमंत झाड़ी ने पूरी पारदर्शिता के साथ निर्णय दिए।
Dm सोनी संवाददाता बचेली
बचेली – नेरली में स्थित सी.आर.पी.एफ 230 बटालियन कैम्प में आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आस पास क्षेत्र कई गांव की टीमो ने हिस्सा लिया जिसका शुभारंभ दंतेवाड़ा पुलिस अधिक्षक श्री अभिषेक पल्लव के हाथो फीता काट कर दिनांक 11/02/2019 को शाम 4 बजे किया गया । नेरली कैम्प में बनाये गए बॉलीवॉल मैदान को जवानो की मदद से बड़े ही सुंदर तरिके से अन्तर्राष्ट्रीय मैदान की तरह बनाया गया , पहले दिन प्रथम मैच गमावाड़ा और मटेनार के बीच हुआ जिसमें दोनों सेट में ने मटेनार ने गमावाड़ा को 18-25 , 22-25 से शिकस्त दी जबरदस्त कॉमेंट्री के बीच खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया जिससे दर्शको ने खेल का जबरदस्त लुत्फ लिया माहौल बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय खेल की तरह बना हुआ था। सीआरपीएफ 230 वी वाहिनी द्वारा कराए जा रहे बॉलीवाल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या मे दर्शकगण पहुचे जिसमे बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण इस रोमांचक मैच का आनंद लेने पंहुचे इसके पहले भी सी.आर.पी.एफ 230 बटालियन द्वारा ग्रामीणों के लिए खेल के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कराते आ रही हैं हाल ही में स्वास्थ्य परीक्षण का केम्प भी लगाया गया था जिसमे सैकड़ो ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया। इस मैच में आस पास के गांव के कुल दस टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे मटेनार , गमवाड़ा,धुरली ,कुमहाररास , बड़े कमेली, कुन्देली ,मोलसनार,भांसी, गडमेरी, कुआकोंडा गांव की टीमें शामील है । इस चार दिन चलने वाले बॉलीवाल मैच का फाइनल मुकाबला 14 तारीख को खेला जाएगा बॉलीवाल मैच के शुभारंभ में सीनियर कमांडेंट एमडब्ल्यू जोसुआ, कमांडेंट चंद्रशेखर , सीआईएसएफ कमांडेंट श्री निलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री धीरेंद्र पटेल ,बचेली थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह ,सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार,असिस्टेंट कमांडेंट नीलकांत उपस्थित थे । वॉलीवाल मैच के विजेता टीम को सी.आर.पी.एफ 230 बटालियन की तरफ से बीस हजार रुपय का नगद पुरुस्कार व उपविजेता टीम को दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा । साथ ही खिलाड़ियों को कई अन्य पुरुस्कार भी प्रदान किये जायेंगे ।इस प्रकार के खेलों के आयोजन सामाजिक विकास के लिए सहायक सिद्ध होंगे । मैच में रेफरी बचेली के बॉलीवाल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे बचेली के , फ्रेंकलिन , हुमंत झाड़ी ने पूरी पारदर्शिता के साथ निर्णय दिए।
Dm सोनी संवाददाता बचेली
0 Comments