जियो नेटवर्क से परेशान उपभोक्ता वापस सिम पोर्ट करवा रहे dm सोनी की ख़ास रिपोर्ट

जिओ नेटवर्क से परेशान उपभोक्ता वापस पोर्ट करवा रहे सिम 




बचेली  ही नही अपितु आसपास के गावों के लोग भी  स्पीड नेटवर्क के कारण  जिओ के सिम का उपयोग बहुतायत लोग  कर रहे हैं , परंतु लगातार 5 दिनों से जियो का नेटवर्क मृत अवस्था मे पड़ा है। सारे काम काज ठप पड़े है। जियो के अच्छे नेटवर्क के चक्कर मे पड़कर कईयो ने अपना नम्बर पोर्ट करवाया कईयो ने ब्रॉडबैंड तक बंद करवा दिया अब आलम यह है कि जियो उपभोक्ताओं को जियो की सिम लेना तथा पोर्ट करवाने का फैसला गलत साबित हो रहा है।  जब जिओ   उपभोक्ताओं को मालूम हुआ कि बिना  फारेस्ट क्लीरियन्स के केबल बिछाया  गया था ,जिसे वन विभाग द्वारा खोद दिया गया औऱ मामला सुलझने में  काफी वक्त लग जाएगा  ऐसे में  उपभोक्ताओं को यह कहते हुए सुनने को मिल रहा है इसमे उपभोक्ताओं की क्या गलती है। हमने  जियो के चक्कर में पड़कर  अपना नंबर पोर्ट करवाया अब मजबूरन वापस नंबर  को पोर्ट करवाएंगे जियो अपने ग्राहकों को संतुष्ट नही कर पा रहा है ।अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। जियो को गलत फहमी है कि उपभोक्ता उसके तेज इंटरनेट के चलते सिम नही बदलने वाले। कईयो ने तो दंतेवाड़ा डीएफओ को 1 रुपये भीख में इकट्ठा करके पैसे भेजने की योजना बना डाली है । लोगो को अब एयरटेल एवं बीएसएनएल का ही सहारा है। हालांकि नेटवर्क थोड़ा धीमा जरूर है परंतु काम तो कर रहा है। लोग वापस इन्ही दोनों नेटवर्क की तरफ जा रहे है। मामला सामान्य जन मानस से जुड़े होने के कारण शासन को भी इसमें जल्द से जल्द मामला निपटाने के आदेश जारी कर देना चाहिए। फिलहाल जनता के दर्द को देखकर कितनी जल्दी जियो का नेटवर्क चालू किया जाता है ये देखने वाली बात है।

जियो सिम विक्रेता राहुल बरनवाल का कहना है कि जबसे जियो का नेटवर्क बंद हुआ है एक भी सिम एक्टिवेट नही हुआ है जबकि लोग अपना नंबर वापस दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाने आ रहे है नेटवर्क नही होने की वजह से पोर्ट करने में भी दिक्कत आ रही है । अगर नेटवर्क ज्यादा दिन खराब रहा तो वो दिन दूर नही जब जियो के सभी उपभोक्ता अपना नंबर पोर्ट करवा लेंगे ।

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
उपभोक्ताओ के साथ गंदा मजाक