एस, के,एम,एस ने आयोजित किया नववर्ष मिलन समारोह
बचेली मजदूर यूनियन संयुक्त खदान मजदूर संघ ने नववर्ष का मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें बचेली के ही गायकों ने अपनी बेहतरीन गायकी से कार्यक्रम में समा बांधा ज्ञात हो कि एस.के.एम.एस यूनियन हर वर्ष अपने सदस्यों के मनोरंजन हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है इस कार्यक्रम में एनएमडीसी के अधिकारी , व्यापारी संघ , पुलिस विभाग , इंटक के पदाधिकारी , पत्रकार बंधु , आदि शिरकत करते है। सर्वप्रथम अतिथियों को सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान करके स्वागत किया गया उसके पश्चात संगीत कार्यक्रम का आरंभ किया गया जिसमें बचेली के शिबू सालोमन , नीतिन गाईन, शंकर जुमड़े ,श्रीमती गौरी शुक्ला , संजय सरकार ,आनंद पांडे,व अन्य कई कलाकारों ने अपनी शानदार गायकी से उपस्थित सभी लोगो का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम को होस्ट बचेली के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले कीर्तन साहू ने फिल्मी डायलॉग से सबका मनोरंजन किया। इन सब के बीच मुख्य अतिथि एनएमडीसी अधिशासी निदेशक श्री टी.एस चेरियन जी ने अपना वक्तव्य दिया जिसमें उन्होंने सभी कर्मचारियों को नव वर्ष की सुभकामनाये दी एवं कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए समारोह में एनएमडीसी के जी.एम श्री एच.एन सिंह ,अपोलो के सीएमए डॉ. हक ,सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री नीलेश कुमार , एनमडीसी के श्री संजीव साही ,चेम्बर व्यापारी डीएम सोनी आदि उपस्थित थे ,उसके पश्चात एस.के एम.एस के सचिव श्री टी.जे शंकर राव ने उपस्थित सभी लोगो को नववर्ष की बधाई दी साथ ही सभी कर्मचारियों को एनएमडीसी में और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए साथ ही एक बार फिर सीधे सीधे मंच के माध्यम से निजीकरण के विरोध में केंद्र सरकार एवं एनएमडीसी को चेताया कि अगर निजीकरण की कोशिश की गई तो कार्य प्रभावित होगा निजीकरण मजदुरो के हक में नही है इसका सभी को मिलजुलकर विरोध करना है। उत्पादन में पिछड़ने की बात भी कही और यह भी कहा कि हमे अतिरिक्त मेहनत करके उत्पादन का लक्ष्य को हासिल करना है। साथ ही आयोजन में कार्य कर रहे सभी सदस्यों का उन्होंने आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष बलवंत कौशल , रमेश सेठिया ,राजेश मंडल, राजेश दुबे , करण सिंह ,तारक शाहा, नारायण मंडल ,सुरमंन पांडे , व अन्य कई लोगो ने अपना विशेष योगदान दिया । इस नव वर्ष मिलन समारोह को लेकर यूनियन के सभी सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा यूनियन के सदस्यों के साथ साथ सभी एनएमडीसी के अधिकारीगण ,सभी पत्रकार साथी , व्यापारी संघ व अन्य सभी अतिथियों ने एसकेएमएस के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की साथ ही यूनियन के सचिव शंकर रॉव को भी इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी ।
बचेली मजदूर यूनियन संयुक्त खदान मजदूर संघ ने नववर्ष का मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें बचेली के ही गायकों ने अपनी बेहतरीन गायकी से कार्यक्रम में समा बांधा ज्ञात हो कि एस.के.एम.एस यूनियन हर वर्ष अपने सदस्यों के मनोरंजन हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है इस कार्यक्रम में एनएमडीसी के अधिकारी , व्यापारी संघ , पुलिस विभाग , इंटक के पदाधिकारी , पत्रकार बंधु , आदि शिरकत करते है। सर्वप्रथम अतिथियों को सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान करके स्वागत किया गया उसके पश्चात संगीत कार्यक्रम का आरंभ किया गया जिसमें बचेली के शिबू सालोमन , नीतिन गाईन, शंकर जुमड़े ,श्रीमती गौरी शुक्ला , संजय सरकार ,आनंद पांडे,व अन्य कई कलाकारों ने अपनी शानदार गायकी से उपस्थित सभी लोगो का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम को होस्ट बचेली के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले कीर्तन साहू ने फिल्मी डायलॉग से सबका मनोरंजन किया। इन सब के बीच मुख्य अतिथि एनएमडीसी अधिशासी निदेशक श्री टी.एस चेरियन जी ने अपना वक्तव्य दिया जिसमें उन्होंने सभी कर्मचारियों को नव वर्ष की सुभकामनाये दी एवं कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए समारोह में एनएमडीसी के जी.एम श्री एच.एन सिंह ,अपोलो के सीएमए डॉ. हक ,सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री नीलेश कुमार , एनमडीसी के श्री संजीव साही ,चेम्बर व्यापारी डीएम सोनी आदि उपस्थित थे ,उसके पश्चात एस.के एम.एस के सचिव श्री टी.जे शंकर राव ने उपस्थित सभी लोगो को नववर्ष की बधाई दी साथ ही सभी कर्मचारियों को एनएमडीसी में और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए साथ ही एक बार फिर सीधे सीधे मंच के माध्यम से निजीकरण के विरोध में केंद्र सरकार एवं एनएमडीसी को चेताया कि अगर निजीकरण की कोशिश की गई तो कार्य प्रभावित होगा निजीकरण मजदुरो के हक में नही है इसका सभी को मिलजुलकर विरोध करना है। उत्पादन में पिछड़ने की बात भी कही और यह भी कहा कि हमे अतिरिक्त मेहनत करके उत्पादन का लक्ष्य को हासिल करना है। साथ ही आयोजन में कार्य कर रहे सभी सदस्यों का उन्होंने आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष बलवंत कौशल , रमेश सेठिया ,राजेश मंडल, राजेश दुबे , करण सिंह ,तारक शाहा, नारायण मंडल ,सुरमंन पांडे , व अन्य कई लोगो ने अपना विशेष योगदान दिया । इस नव वर्ष मिलन समारोह को लेकर यूनियन के सभी सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा यूनियन के सदस्यों के साथ साथ सभी एनएमडीसी के अधिकारीगण ,सभी पत्रकार साथी , व्यापारी संघ व अन्य सभी अतिथियों ने एसकेएमएस के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की साथ ही यूनियन के सचिव शंकर रॉव को भी इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी ।
0 Comments