ट्रेड यूनियन की हड़ताल का पहला दिन बचेली रहा बंद dm.सोनी बचेली संवाददाता नवप्रदेश

 ट्रेड यूनियन की हड़ताल का पहला दिन बचेली रहा बंद


बचेली - सभी मजदूर संगठनों द्वारा केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध  में  दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया। जिसमें बचेली व किरंदुल के एनएमडीसी गेट के सामने एमएमडब्ल्यू व एसकेएमएस मजदूर संगठन के लोग सुबह से ही हड़ताल में बैठ गए । मजदूर संगठनो की विशेष मांग है कि महंगाई कम किया जाए सभी जीवन व्यापी चीजो का दाम कम किया जाए, न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपय मासिक हो ,श्रम कानूनों का उल्लंघन रोकने श्रमिक विरोधी संशोधन बंद करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों का विनिवेशिकरण रोकने इसके साथ ही रेल्वे, वितीय, बैंक बीमा और खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बन्द करने जैसे विभिन्न मजदूरों के हित के मुद्दों को लेकर मजदूर संगठनो द्वारा 8 व 9 तारीख को राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जा रहा है । इस हड़ताल से एनएमडीसी का काम सुबह से ही पूरी तरह ठप हो गया है जिससे एनमडीसी को दो दिनों में करोड़ों का नुकसान होगा । साथ ही बैंक , स्कूल भी पूरी तरह बंद रहे  इस हड़ताल के समर्थन में बचेली के व्यापारी संगठन ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कर हड़ताल का समर्थन किया एवं मजदूरों की मांगों को ज़ायज़ बताया । बचेली के हड़ताल में मजदूर संगठन एसकेएमएस के सचिव टी .जे .शंकर राव , अध्य्क्ष बलवंत सिंह ,  रमेश सेठिया ,राजेश मंडल , नारायण मंडल ,कीर्तन साहू , राजेश दुबे , राजेश मंडल , संतोष टंडन , सुभाष चंद्र बोस , मुश्ताक अहमद आदि एवं एमएमडब्ल्यू के अध्य्क्ष अशोक नाग ,सचिव बीनू मैथ्यू ,महाचीव आशीष यादव ,एल रमेश  ,सुखबीर चौहान , सुनील सिंह , राजीव सिंह ,तोमन श्री व अन्य सभी ठेका श्रमिक व एन एम डी सी कर्मचारी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे । महिला श्रमिको ने भी धरना स्थल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Dm सोनी बचेली संवाददाता नवप्रदेश












Post a Comment

0 Comments