दबंग रिपोर्टर dm सोनी
सासंद श्री दिनेश कश्यप एंव भूतपुर्व विधायक श्री भीमा मंडावी ने प्रेम भारद्वाज के द्वारा बनाये 4 स्टोक डीजल ईन्जन का माडल एंव ए.एस.डी.(एक्सीडेन्ट सेफ्टी डीवाईस)का अवलोकन अपने भा.ज.पा. कार्यालय दंतेवाड़ा मे किया। उन्होने प्रेम भारद्वाज के इस 4 स्टोक ईंजन के माडल को आने वाले भविष्य मे आई.टी.आई.के छात्रो को ईंजन के अंदर के कार्य करने के तरीके को बहुत ही आसानी से समझने के लिये एक बेहतरीन और लाजवाब माडल कबाड़ से तैयार कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और एक डीवाइस जो की आम जनता के सुरक्षा को देखकर उन्होने तैयार किया सच मे लाजवाब है जो दन्तेवाड़ा जिले के लिये गर्व की बात है। और प्रेम भारतद्वाज को आगे और भी कुछ नये ईन्वेनसन करने के लिये उसमे आने वाली कोई भी तकलीफ या बाधा को दूर करने की बात सांसद दिनेश कश्यप द्वारा कही गयी वही प्रेम को निसंकोच अपने कार्यो को उसके अंजाम तक अपनी मेहनत लगन से पुरा करने मे उसका साथ देने की बात भी सांसद दिनेश कश्यप ने की ।वहा मौजूद समस्त भा.ज.पा. के सदस्य एंव गणमान्य लोगो ने भी प्रेम के उज्जवल भविष्य की बधाई दी। इसके पहले भी प्रेम भारतद्वाज को उनकी प्रतिभा के लिये बचेली एन एम डी सी प्रबंधन के अधिशाषी निदेशक अरुण कुमार शुक्ला द्वारा सम्मानित किया जा चूका है ।
0 Comments