निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली

किरंदुल~लौह नगरी किरंदुल में छ.ग.के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुँचे लोक सुराज समाधान शिविर में जिन्होंने लोक सुराज अभियान में अपनी समस्यायों के निदान हेतु आवेदन किये गये हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान कर आवश्यक सामाग्रियों का वितरण किया |
इस लोक सुराज समाधान शिविर में एक दिवस के लिये पूरे जिला मुख्यालय किरंदुल नगर में संचालित किया गया जिसमे आम जनताओं की जो भी समस्याये थीं  इस संचालित समस्याओं से संबंधित लगी स्टॉल में निराकरण करने का काम किया जा रहा था लगभग 12 से 15 समाधान स्टॉल जिला प्रशासन के माध्यम से संचालित किया गया था जिसमे आम जनता अपनी परेशानीयों के निदान हेतु इस समाधान स्टॉल के माध्यम से किया जा रहा था |इस लोक सुराज समाधान शिविर में महिला बाल विकास परियोजना के माध्यम से जो बच्चे  पूर्व में कुपोषित थे और आज  वर्तमान में वे बच्चे सुपोषित की श्रेणी में है उन्हें सुपोषण का आहार दिया गया |इस प्रकार से 21 बच्चे कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में आये और ऐसे बच्चों को सुपोषण किट प्रदान किया गया और तीन बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पास बुक भी वितरण किया गया |इस समाधान शिविर में श्रम विभाग के माध्यम से 50 सिलाई मशीन और 7 श्रमिक कार्ड श्रमिको को वितरण किया गया |
पशुधन विकास विभाग की ओर से इस समाधान शिविर में 3 समूहों को कड़कनाथ मुर्गी पालन हेतु चेक प्रदान किया गया और 3 हितग्राहियों को चारा काटने का मशीन वितरण किया गया |और साथ में "आईपीडीएस" योजना के तहत जितने भी बिजली के खम्भे लगने है वह "सौभाग्य "योजना व आईपीडीएस" योजना के अंतर्गत काम किया जायेगा |उज्ज्वला योजना के तहत 6 हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर वितरण किया गया |और खास बात यह रही की "बीटीओए" की काफी लंबे समय से रुकी हुई राशि आज वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आगमन से काफी लंबे समय के बाद इस लोक सुराज समाधान शिविर में "एनएमडीसी लिमिटेड" के द्वारा मुख्यमंत्री के हाथो(5,40,78,098 ₹)राशि की चेक वितरण किया गया इस लोक सुराज समाधान शिविर कार्यक्रम आयोजन के मौके पर छ.ग.के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने उक्त बाते कही की आम जनताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसे देखते हुये हमने लोक सुराज अभियान की शुरुआत की ताकि गरीब से गरीब तबके के लोगो को अपना हक मिले और साथ में सभी समस्या सम्बंधित विभागों के प्रमुखों से विषय वस्तु की जानकारी ली |इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनिल राजी मोल ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकरी के बारे उपस्थित लोगों को बताया और नगर की तेजी से बढ़ती विकास के बारे में किस तरह से बढ़ोत्तरी हो रही है इन सभी प्रमुख जानकारियों को अपने उद्द्बोधन में बताया |


इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग,पूर्व विधायक दंतेवाड़ा भीमा राम मंडावी,जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुड़ामी,के ऐ पापाचन,गौरांग शाहा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |

dm सोनी बचेली 

Post a Comment

0 Comments