बस्तर के सुकमा जिले में मंगलवार का दिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए अमंगलकारी साबित हुआ । जिले के कीस्टारम थाना क्षेत्र  में सड़क निर्माण में लगे  मजदूरों की सुरक्षा के लिए  गए के जवानों को वामपंथी उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी ने  बारूदी विस्फोट  कर  उनके  वाहन को ही  क्षतिग्रस्त कर दिया । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 9 जवानों की दर्दनाक मौत हो गई और दो जवान घायल हो गए जिन को उपचार के लिए रायपुर लाया गया। ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री सुकमा जिले के इंजरम क्षेत्र से लौटे हैं उसके बाद सीधे तौर पर यह मुख्यमंत्री को ही चुनौती है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की दोपहर 12:00 से 1:00 बजे के बीच की बताई जा रही है जिस दौरान थके-हारे जवान अपने मांद में लौट रहे थे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बस्तर से लेकर पूरे देश में हड़कंप व्याप्त है लंबे अंतराल के बाद पुलिस पर माओवादी हमला हुआ है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब खुफिया तंत्र ने माओवादियों द्वारा बड़े हमले करने की चेतावनी दी गई थी उसके बाद फिर सुरक्षा में चूक की बातें सामने आ रही है। बस्तर के पुलिस महानिरिक्षक विवेकानंद सिंहा और पुलिस महानिरिक्षक सुंदरराज पी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर किया हमला

Post a Comment

0 Comments