एनएमडीसी लिमिटेड बी.आई.ओ.एम बचेली कांप्लेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ।

डीएम सोनी बचेली

एनएमडीसी लिमिटेड बी.आई.ओ.एम बचेली कांप्लेक्स में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ। 

मुख्यालय से विजलेंस के वरिष्ठ प्रबंधक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सत्य, निष्ठा की दिलाई शपथ। 



बचेली :- एनएमडीसी लिमिटेड बैलाडीला आयरन ओर माइंस बचेली काम्प्लेक्स में दिनांक 27/10/2020 से 02/11/2020 तक "सतर्क भारत समृद्ध भारत" विषय के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। आज दिनांक 27/10/2020 को इसी कड़ी में प्रशिक्षण संस्थान बचेली के सभागार में विडिओ कान्फ्रेंस के द्वारा मुख्यालय हैदराबाद से एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा बचेली कांप्लेक्स के अधिशासी निदेशक सहित सभी परियोजना के मुखियाओं तथा सभी विभागाध्यकक्षो को सतर्कता जागरूकता के बारे में सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 की शुरूआत की गई,इसके बाद मुख्यालय हैदराबाद के मुख्य सतर्कता अधिकारी ( विजलेंस ) ने नागरिक हेतु निर्धारित सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई सतर्कता अधिकारी श्री एच .एस मुदुली वरिष्ठ प्रबंधक सतर्कता ( विजिलेंस ) ने प्रशिक्षण संस्थान बचेली में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यालयों एवं निगमों में प्रतिवर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का उद्देश्य और सरकारी कर्मचारियों को अपने कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु जानकारी प्रदान की एवं इस प्रतिक्रिया को निरंतर अमल में लाने के लिए भी सलाह दी। 


इस दौरान कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों अपने-अपने विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सतर्कता जागरूकता की शपथ ग्रहण की इस सप्ताह के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अधिक सतर्कता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें अधिकारियों/अनुभाग प्रभारियों के लिए सामान्य अनुबंध कार्यों में भूल चूक और उस से कैसे बचा जाए इसके ऊपर कार्यशाला का आयोजन सभी कर्मचारियों,शिक्षकों,केंद्र औद्योगिक सुरक्षा बल, हेतु "सतर्क भारत समृद्ध भारत" विषय पर निबंध प्रतियोगिता विद्यालय के बच्चों हेतु स्लोगन पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी सभी प्रतियोगिताएं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते आयोजित होंगी इस अवसर पर बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री ए.के प्रजापति ने समस्त अधिकारी व कर्मचारियों से ईमानदारी,पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए आदर्श प्रस्तुत करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments