बचेली :- छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति ने रावण के प्रतीकात्मक रूप का किया दहन।
बचेली :- छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति जो विगत लगभग 42 वर्षों से रावण दहन का सफल आयोजन करते आ रही है। इस वर्ष कोविड 19 के चलते रावण दहन संभव नही हो सका जिसके बाद आज समिति के लोगो ने रावण के प्रतीकात्मक रूप का दहन कर परंपरा को जारी रखा।
इस मौके पर अध्यक्ष अमृत लाल यदु, सचिव केएल वर्मा ,संगठन सचिव भूपेंद्र साहू, राजीव यादव उपाध्यक्ष, क्रीड़ा प्रभारी कीर्तन साहू रावण निर्माण प्रभारी सन्तोष रजक जी एवं समिति के अन्य गणमान्य सदस्यो उपस्थिति रही। अंत मे छोटे स्तर पर आतिशबाजी एवं पटाखे भी छोड़े गए। भूपेंद्र साहू के मुताबिक समिति के सदस्यों को इस वर्ष आयोजन नही होने से मायूसी तो है परंतु लोगो की सुरक्षा भी अहम है इसको ध्यान में रखते हुए ही रावण दहन का आयोजन नही किया गया ईश्वर ने चाहा तो अगले वर्ष बड़े ही धूम धाम से पर्व मनाया जाएगा।
1 Comments
Find 전주 출장샵 all information and best deals 목포 출장샵 of JTG 영주 출장안마 Casino & Resort in South Florida at jtmhub.com. View customer 구미 출장샵 ratings, reviews 목포 출장안마 and more.