बचेली :- लौहनगरी में इस बार नही होगा रावण दहन।

 dm soni bacheli


बचेली :-  लौहनगरी में इस बार नही होगा रावण दहन। 

रावण दहन,आकर्षक आतिशबाजी एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने अन्य जिलों से आते थे लोग। 

कोविड संक्रमण के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों एवं दशहरा समिति ने बैठक में लिया फैसला। 




बचेली :- लौह नगरी बचेली में ये पहला मौका रहेगा जब इस दशहरे में रावण दहन कार्यक्रम नही किया जाएगा। आपको बता दें कि पहले ही नवरात्रि में दुर्गा पूजा भी कोरोना संक्रमण के चलते कई स्थानों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित नही की जा रही है। अब इस बार छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति के द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव एवं रावण दहन नही किया जा रहा है। गौरबतल है कि नगर में इस उत्सव को लेकर अच्छा खासा माहौल देखने को मिलता था जगदलपुर के बाद बचेली नगर में रावण दहन एवं मेले का आनंद लेने अन्य जिलों से भी लोग शिरकत करने आते थे। 



आकर्षक दुकाने एवं खाने पीने की विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए जाते थे। परंतु इस बार लोग आयोजन नहीं होने को लेकर निराश है। इसी कड़ी में आज बचेली नगर पालिका परिषद के सभा कक्ष में एक बैठक आहूत की गई जिसमें दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा निर्देश अनुसार कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष दशहरा उत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया गया है। 




इस बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव उपाध्यक्ष उस्मान खान नगर पालिका अधिकारी आई एल पटेल,इंजीनियर प्रवीण साहू एवं छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं कीड़ा समिति के सदस्य उपस्थित थे।








Post a Comment

0 Comments