कोरोना की चेन तोड़ने कलेक्टर दीपक सोनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में बचेली किरंदुल के हालात का लिया जायज़ा।
लॉकडाउन को लेकर एनएमडीसी परियोजना सहित पालिका,समाज सेवी एवं फीवर क्लिनिक के डाक्टरो से हुए रूबरू।
लाकडाउन का करे पालन,सभी एक साथ मिलकर हराएंगे कोरोना को :- कलेक्टर दीपक सोनी
बचेली :- कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आज जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने गूगल मीट के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग में बचेली एवं किरंदुल में बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर लाकडाउन के विषय मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं साथ ही एनएमडीसी बचेली एवं किरंदुल परियोजना प्रबंधन से प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग से कोरोना की कड़ी तोड़ने हेतु एवं संक्रमितों की संख्या से ना घबराकर बेहतर तरीके से इनकी रोकथाम करने की बात कही,साथ ही अपोलों अस्पताल प्रबंधन एवं एनएमडीसी परियोजना अस्पताल प्रबंधन से आंकड़ो की पूरी जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो की जांच करने हेतु आदेश दिया। कम लक्षण वाले संक्रमित मरीजो को होम आईसुलेशन में रहकर इलाज करवाने की सलाह दी श्री सोनी के मुताबिक जल्द ही प्रत्येक वार्डो में स्वास्थ्य विभाग एवं वालिंटियर की टीम घरों में जाकर हाइड्रोक्लोरोक्वीन की दवाओं का वितरण करेगी। जिसके सेवन से कोरोना के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकेगा एवं इसकी बेहतर रोकथाम की जा सकेगी साथ ही संक्रमण को देखते हुए कोविड केयर सेंटरों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उपरोक्त बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी ,एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज,जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन सहित किरंदुल एनएमडीसी परियोजना प्रबंधक गोविन्दराजन बचेली परियोजना के ए.के प्रजापति,तहसीलदार पीआर पात्रे, सीएमओ बचेली सीएमओ किरंदुल एवं थाना प्रभारी बचेली सहित समाजसेवी डीएम सोनी की मौजूदगी रही।
0 Comments