बचेली :- कंटेन्मेंट लाकडाउन को लेकर एसडीएम ने ली आपात बैठक।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli



बचेली :- कंटेन्मेंट ज़ोन लाकडाउन को लेकर कलेक्टर के दिशा निर्देश पर एसडीएम ने ली आपात बैठक। 

एनएमडीसी, व्यापारी संघ,पुलिस,ठेकेदार सहित डाक्टरो की रही मौजूदगी। 




बचेली :- नगर में 10 दिन के कंटेन्मेंट ज़ोन लाकडाउन को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आज नगरपालिका में एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने आपात बैठक बुलवाई जिसमे कंटेन्मेंट ज़ोन को लेकर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमे बिना वजह घूमने वालो पर कड़ी कार्यवाही,इलाके की सीमाओं को सील किया जाना,बाहरी लोगो की नगर में आवाजाही पर पुर्णतः प्रतिबंध, मेडिकल इमरजेंसी में ई पास की अनिवार्यता,दुग्ध व्यवसाइयों को समय का ध्यान रखने एवं उसकी आड़ में अन्य सामग्री का विक्रय ना किये जाने,मेडिकल स्टोर को छूट एवं एनएमडीसी प्रशासनिक भवन को बंद किये जायें एवं प्लांट में मिनिमम मेंस पावर में कार्य किये जाने। नगर में मार्निंग एवं इवनिग वाक में पुर्णतः प्रतिबंध साथ ही होम आईसुलेशन में संक्रमित मरीजो को दवाओं सहित चुनिंदा मरीजो को खाना दिए जाने हेतु एसडीएम ने पालिका को आदेश जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने  अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही नगरवासियों से कंटेन्मेंट ज़ोन में 10 दिनों के लाकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करने,बेवज़ह घरों से बाहर ना निकलने,प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाने, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशो का पालन करने अपील की। 

Post a Comment

0 Comments