Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli
लौह नगरी की बालिका ने किया दंतेवाड़ा को गौरवान्वित।
इस कोरोना संकट काल में ’’पढ़ई तुंहर दुआर’’ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन एवं आफलाइन शिक्षा के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को संवार रहें हैं।
दन्तेवाड़ा, 07 अगस्त 2020।। दंतेवाड़ा जिला का छोटा सा नगर बचेली, जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य एवं लौह अयस्क प्रोजेक्ट के लिए प्रसिद्ध है। खनिज अयस्क के साथ-साथ नगर की छात्र छात्राओ के पास प्रतिभा की कमी नहीं है उसी प्रतिभा मे से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना ’पढ़ई तुंहर दुआर’ के लिए आज की ’हमारे नायक’ कु. विशाखा ने दंतेवाड़ा जिला को गौरवान्वित किया है। विशाखा शा.उ.मा.वि. बचेली की कक्षा 12वी विज्ञान की छात्रा है। विशाखा का परिवार रेलवे कॉलोनी बचेली में रहता है। उनके पिता श्री कृष्ण चंद्र दुर्गा रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत है। माता जी श्रीमती कौशल्या दुर्गा गृहणी है। विशाखा के बड़े भाई बहन भी शा.उ.मा.वि. बचेली के भूतपूर्व होनहार विद्यार्थी रहे हैं। विशाखा का खेलकूद, एवं अन्य सांस्कृतिक साहित्यिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। विशाखा की यह उपलब्धि उनके स्कूल की अंग्रेजी विषय की व्याख्याता शिक्षिका श्रीमती पुष्पा वट्टी, ने अपने वाट्सअप ग्रुप में जोड़कर बताया कि ’’पढ़ई तुंहर दुआर’’ योजना मे किस प्रकार जुड़कर पढ़ाई करना है। विशाखा ने अपनी शिक्षिका के मार्गदर्शन एवं अपनी बड़ी बहन की सहायता से अपना पंजीयन cgshool.in पोर्टल पर किया तथा ऑनलाइन कक्षाओं में सम्मिलित होकर पढ़ाई करने लगीं। वे अपनी बड़ी बहन के मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करती हैं। वे कोर्स मटेरियल की सहायता से नोट्स एवं प्रश्नों के उत्तर लिखती हैं। उन्होंने बताया कि उनके सभी विषयों के शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं में अध्यापन कार्य करते हैं एवं सभी विद्यार्थियों को कक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए सदैव प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते हैं। विशाखा प्रतिदिन नियमित रूप से self studies भी करती है। उनकी अंग्रेजी की व्याख्याता श्रीमती पुष्पा वट्टी जी ने बताया कि विशाखा विद्यालय हो या ऑनलाइन पढ़ाई सदैव सभी विषयों की कक्षाओं में नियमित रूप से सम्मिलित होती है तथा दिए गए गृहकार्य को नियमित रूप से पूर्ण करती हैं। वे विद्यालय में होने वाले सभी सत्रगत कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाती हैं। गुरू सदा अपने शिष्यों की अंतःशक्ति को बढ़ाते हैं, उन्हें प्रेरित करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं एवं उनके जीवन को संवारते हैं। इसकी एक मिसाल हमें यहां देखने को मिली है। विशाखा ने बताया कि नवमीं कक्षा तक वे संकोची एवं बहुत कम बोलने वाली छात्रा हुआ करती थी। उनकी हेल्थ केयर विषय की शिक्षिका गायत्री बेसाई के स्नेहिल समझाइश एवं प्रोत्साहन से उनका आत्मविश्वास बढ़ा तथा उनके स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन आया। पढ़ाई के अतिरिक्त उन्हें गायन में रूचि है। उन्हें हेल्थ केयर विषय के प्रयोग एवं प्रायोजना कार्यों के अवलोकनार्थ अस्पताल भ्रमण हेतु ले जाया जाता है। वहां नर्सों की निःस्वार्थ सेवा कार्य से प्रेरित होकर वे भी नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। विशाखा ने खुशी जताई कि इस कोरोना संकट काल में ’’पढ़ई तुंहर दुआर’’ योजना के अंतर्गत ऑनलाइन एवं आफलाइन शिक्षा के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को संवार रहें हैं। इसके लिए उन्होंने हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा की व्याख्याता श्रीमती टी विजयलक्ष्मी ने ’पढई तुंहर दुआर’ योजना के आरम्भ होते ही पोर्टल मे अपने स्कूल शिक्षको और बच्चों को ग्रुप मे जोड़ा तथा होमवर्क, शंका समाधान करना सिखाया। CG PORTAL पर लॉगिन करना, कक्षाओ मे जाना, कोर्स मटेरियल देखना तथा होमवर्क करके पोस्ट करना सिखाया। तथा पोर्टल पर कई होमवर्क की जांच भी की। विद्यार्थियो द्वारा भेजे गए कई शंकाओं का समाधान भी CG PORTAL पर किया। श्रीमती टी विजयलक्ष्मी ने CG PORTAL पर ’’हमारे नायक’’ के लए अब तक कई शिक्षको और विद्यार्थियों के ब्लाग्स लिखे है। विशाखा और श्रीमती टी विजयलक्ष्मी इस की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, सहायक संचालक श्रीमती अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्री एस एल सोरी, जिला नोडल अधिकारी श्री केशव सिंह, श्री ढलेश आर्य, जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र पांडे, सहायक परियोजना समन्वयक बी आर कोवासी ने शुभकामनाए प्रेषित किए।
0 Comments