लोगों की आय बढ़ने के लिए मुरकी और बालूद में स्व-सहायता समूह को मुर्गीपालन और बटेर पालन का दिया गया प्रशिक्षण।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli

लोगों की आय बढ़ने के लिए मुरकी और बालूद में स्व-सहायता समूह को मुर्गीपालन और बटेर पालन का दिया गया प्रशिक्षण। 

 
प्रशिक्षण में आई महिलाओं को मुर्गीपालन और बटेर पालन से सम्बंधित सभी मूलभूत जानकारी दी गई। 




दंतेवाड़ा, 28 अगस्त 2020।। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग के द्वारा ग्राम मुरकी और बालूद में स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा देने और प्रदेश की विकास प्रक्रिया में महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चत करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य और योजनाएं संचालित कर रही है। दन्तेवाड़ा में नक्सल प्रभावित लोगों की आजीविका सुधार करने के लिए महिलाओं को लेयर फार्मिंग, ब्रॉयलर फार्मिंग और बटेर पालन के विषय पर प्रक्षिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आये महिलाओं को मुर्गीपालन और बटेर पालन से सम्बंधित सभी मूलभूत जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीण परिवेश में इन सबके माध्यम से किस तरह से अपनी मुख्य व्यवसाय के अलावा अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। प्रशिक्षण में पक्षियों के रखरखाव, प्रबंधन, पोषण और टीकाकरण के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई।





साथ ही जिले में अंडे के लिए मुर्गीपालन का कार्य तीन मुर्गीपालकों के यहाँ कुम्हाररास, चित्तालंका और बड़ेपनेड़ा में कराया जा रहा है, तीनों के यहां वर्तमान में क्रमशः 150, 127 और 127 लेयर मुर्गी हैं। सभी मुर्गीपालकों को 6 जून को बी वी-300 मुर्गियां वितरित किया गया था। मुर्गीपालक केशरनाथ, चित्तालंका के फार्म में अब तक 5 हजार 134 अंडे का उत्पादन हुआ है और मुर्गीपालक राखी नागेश, बड़ेपनेड़ा के फार्म से अब तक 6 हजार से अधिक अंडे का उत्पादन हुआ है। तीनों मुर्गीपाकलों को अंडे के विक्रय से अभी तक औसतन 25 हजार रुपये अर्जन हुआ है। अभी तीनों फार्मो में प्रति दिन 100-115 अंडों का उत्पादन हो रहा है।




Post a Comment

0 Comments