दंतेवाड़ा :- वर्मीकम्पोस्ट खाद बना जिले की महिलाओं की आजीविका का साधन।

Nishpaksh media Junction bacheli "खबर वही जो हो सही" dm soni bacheli


दंतेवाड़ा :- वर्मीकम्पोस्ट खाद बना जिले की महिलाओं की आजीविका का साधन। 


अब तक 23 हजार से अधिक मूल्य का खाद कर चुके हैं विक्रय। 



दंतेवाड़ा 17 अगस्त 2020।। जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में जिले के दिशा महिला ग्राम संगठन टेकनार एवं आदर्श गौठान समिति टेकनार के संयुक्त प्रयास से अब तक लगभग 25 क्विंटल खाद 23 हजार 430 रुपये का वर्मी कंपोस्ट (केंचुआ ) खाद विक्रय किया जा चुका है। राज्य में गोधन न्याय योजना के शुरू होने से समुहों को वर्मीकम्पोस्ट बनाने के लिये अधिक मात्रा में गोबर की प्राप्ति हुई है जिससे वर्तमान में वहां 11 नग वर्मी कंपोस्ट टैंक में भरा गया है, जो आने वाले 90  दिन में तैयार होगा और लगभग 110 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद समूह को प्राप्त होगा।जिसके विक्रय से समूह को और लाभ मिलेगा। समूह की महिलाओं ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत के लिए राज्य शासन को धन्यवाद दिया है।

Post a Comment

0 Comments