एनएमडीसी कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सुभाष नगर 3 नम्बर ब्लॉक कंटेन्मेंट ब्लॉक घोषित। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


एनएमडीसी कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव आने के बाद सुभाष नगर 3 नम्बर ब्लॉक कंटेन्मेंट ब्लॉक घोषित। 

बिल्डिंग के आस पास लोगो की आवाजाही पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध :- एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज


ब्लॉक के कुल 12 क्वाटरों को किया गया कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित।



बचेली :- एनएमडीसी कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद अब उस आवासीय परिसर के 12 क्वाटरों सहित पूरे ब्लॉक को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है। एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने आदेश जारी कर इसकी सूचना दी। दरअसल एनएमडीसी कर्मचारी अपनी माताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होने केरल जाकर वापस 7 जून को बचेली लौटा था जिसके बाद उन्हें होम क्वारीनटाइन में रखा गया था।


 जिसके बाद 15 जून को उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई। कोरोना वाइरस के संक्रमण के फैलाव को ध्यान रखते हुए नगरपालिका क्षेत्र बड़े बचेली अंतर्गत सुभाष नगर स्थित एनएमडीसी कर्मचारी आवासीय कालोनी के ब्लॉक नम्बर 3 के मकान नम्बर sf 539,542,ff 538,541,gf 537,540 sf 545,548 ff 544,547 gf 543 ,546 को कंटेन्मेंट ब्लॉक घोषित किया गया है।


इस दौरान इस क्षेत्र में आम नागरिको की सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी,घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी,सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा,ब्लॉक के सभी लोगो का मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर के बाहर निकलना पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा,स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी,स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सेम्पल जांच आदि की कार्यवाही की जाएगी। 





Post a Comment

0 Comments