बचेली नगर में आज एक ही दिन में 3 कोरोना पाजिटिव। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 



बचेली नगर में आज एक ही दिन में 3 कोरोना पाजिटिव। 

एक सीआईएसएफ जवान एक सीआरपीएफ जवान सहित एनएमडीसी कर्मी कोरोना पाजिटिव। 


बचेली - लगातार लौहनगरी में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस महामारी की रोकथाम हेतु कड़ी मेहनत कर रहा है। परंतु कही ना कही कोरोना की चैन तोड़ने में स्वास्थ्य विभाग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज फिर नगर में 3 कोरोना संक्रमित पाए गए है। 1 सीआईएसएफ का जवान जो की अस्पताल में आईसुलेशन वार्ड में तबियत खराब होने के बाद भर्ती किया गया था। एक सीआरपीएफ का जवान है जो की केंद्रीय विद्यालय के क्वारन्टीन सेंटर में था। 


एक एनएमडीसी कर्मचारी जो की 2 जुलाई को केरला गया था एवं 7 जुलाई को केरला से अपनी निजी वाहन में बचेली आया था एवं परंपरागत होम आईसुलेशन में था 12 जून को उसका आरटीपीसीआर रिपोर्ट हेतु सेम्पल मेडिकल कालेज भेजा गया जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। सबसे अहम बात 14 जून को जिस सीआईएसएफ जवान की  रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी थी जिसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया था। उस जवान की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही थी इस जानकारी के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग एवं अपोलों अस्पताल प्रबंधन ने संक्रमित जवान के संपर्क में आये संभावितों को एहतियातन बैरक में आईसुलेशन कर दिया है। अपोलों अस्पताल प्रबंधन सी एम ए डॉ हक़ ने नगरवासियो से अपील की है की सावधानी बरतें इमरजेंसी में ही अस्पताल आये,उचित दूरी बनाकर रखे,भीड़ से बचे,मास्क का उपयोग करे,हाँथ समय समय पर धोते रहे,सेनेटाइजर का उपयोग करे। स्वास्थ्य विभाग एवं अपोलों अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी दिन रात वाइरस की रोकथाम हेतु लगे हुए है। प्रशासन के बनाये गए नियमो का पालन कर सहयोग करे।

Post a Comment

0 Comments