बचेली / कोरोना के बीच चोरों ने उड़ाई नगरवासियो की नींद। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 

बचेली / कोरोना के बीच चोरों ने उड़ाई नगरवासियो की नींद। 

तीनो आरोपियों की पुलिस कर रही जोर शोर से तलाश। 


बचेली - बीती रात अज्ञात चोरों ने नगरवासियो की नींद उड़ा दी। दरसअल मुख्य मार्ग नरनारायण होटल के सामने कुछ लोगो द्वारा आदिल मोबाइल का ताला तोड़ने की कोशिश की जा रही थी। उसी दौरान ठीक सामने के मकान की छत पर खड़े युवक अंकित दुबे द्वारा शोर मचाया गया जिसके बाद सभी संदिग्ध आरोपी भाग खड़े हुए। उसी दौरान अंकित दुबे मार्किट के निजी गार्ड बहादुर अमर सिंह के साथ आरोपियों की तलाश में अपनी सफेद रंग की बुलेट cg 04 mk 7789 में निकल पड़ा तलाश के बाद उसे गुरुद्वारा रोड़ पर स्थित एस.के ज्वेलर्स के सामने एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया जिसके बाद उस व्यक्ति को इन दोनों ने पकड़ लिया एवं अंकित ने अपनी बुलेट लक्ष्मी ऑप्टिकल के पास चाबी सहित खड़ी करदी व संदिग्ध को हनुमान मंदिर में ले जाकर बहादुर के हवाले करके अपने परिजनों को बुलाने वापस अपने घर गया।



 आवाज सुनकर अंकित की माताजी एवं बहन बाहर आये ठीक उसी दौरान बहादुर के पास संदिग्ध के 2 साथी आये एवं उन्होंने हंसिया दिखाकर सभी लोगो को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद डर के मारे सभी वापस अपने घर मे चले गए। इसी दौरान तीनो संदिग्ध मौका पाकर भाग खड़े हुए एवं जाते जाते पास खड़ी अंकित की बुलेट भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। बहादुर ने तत्काल वार्ड पार्षद को फोन करके घटना की जानकारी देकर बुलाया। काफी खोजबीन के बाद भी जब आरोपी नही मिले तो सभी अपने घर चले गए एवं घटना की जानकारी अगले दिन बचेली थाना में दी गयी। 


थाना प्रभारी राजेंद्र यादव के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी देवांश सिंह राठौड़ के निर्देशन में टीम तैयार करके तीनो सन्दिग्ध आरोपियों की तलाश की जा रही है उस इलाके में जितने भी सीसीटीवी कैमरे है उनकी फुटेज निकाली गयी है। कुछ सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नजर आ रहे है जिसके बाद पीड़ित के आवेदन पत्र पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 40/2020 धारा 379,506,34 के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी की जा रही है। थाना प्रभारी ने तस्वीर जारी कर नगरवासियो से आरोपी की पहचान कर पुलिस को सूचना देकर सहायता की अपील भी की है। बहरहाल रात को घटी इस घटना से नगरवासियो में भय का माहौल है। वही व्यापारी प्रतिनिधि सतीश प्रेमचंदानी ने पत्र के माध्यम से रात्रि गश्त का समय बढ़ाने हेतु थाना प्रभारी से अपील की है।




विज्ञापन




Post a Comment

0 Comments