दंतेवाड़ा / बाढ़ आने की स्थिति में सावधानियॉ बरतने कलेक्टर ने की अपील। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


दंतेवाड़ा / बाढ़ आने की स्थिति में सावधानियॉ बरतने कलेक्टर ने की अपील। 


संकट की स्थिति में बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष में करे सम्पर्क - कलेक्टर दीपक सोनी



दन्तेवाड़ा22 जून 2020 जिले में लगातार वर्षा की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि बाढ़ आने की स्थिति में ऊंचे स्थान पर जावेंस्वयं को तथा बच्चों को बाढ़ की पानी से दूर रखेंघर छोड़ने की स्थिति में विद्युत लाईन एवं बिजली के स्विच बंद कर देवें तथा बिजली के खंभोंटूटे हुए बिजली के तार से दूर रहें और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। पीने के लिए उबले हुए पानी का प्रयोग करें तथा अपने घर के आसपास स्वच्छता बनायें रखें। सड़क की अवरूद्ध होने की स्थिति में चेतावनी सूचक संकेत दिखाई देने पर अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा बाढ़ की चेतावनी मिलने पर उसका पालन करेंअपने पड़ोसियों को सूचित करें तथा सुरक्षित ऊॅचे स्थानों पर चले जायें। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में न जायें तथा गाड़ी चलाने से बचेंमदद के बिना बाढ़ की पानी में न जायें। साथ ही जिले के बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसका दूरभाष 07856-252412 है। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेेक्टर सुश्री आस्था राजपूत हैंइनका मोबाइल नम्बर 94791-50879 है।

Post a Comment

0 Comments