डी.ए.वी.प.स्कूल बचेली में ऑनलाइन पालक शिक्षक मीटिंग। dm soni बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


डी.ए.वी.प.स्कूल बचेली में ऑनलाइन पालक शिक्षक मीटिंग। 



डी.ए.वी.प.स्कूल बचेली में दि. 6 तथा 7 जून को विद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती चेतना शर्मा के कुशल एवं सतत मार्गदर्शन में कक्षा आठ्वीं, दसवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए ऑनलाइन शिक्षक पालक सभा आयोजित की गई । कक्षा शिक्षकों के द्वारा स्वागत उदबोधन से मीटिंग का शुभारंभ हुआ । शैक्षणिक प्रभारियों ,कक्षा शिक्षकों,विषय शिक्षकों और पालकों ने इन विषम परिस्थितियों में भी शैक्षणिक गतिविधियों को किस तरह बिना तनाव के जारी रखना है, समस्याओं से कैसे निपटना है आदि विषयों पर अपने सुझाव तथा सलाह से सभी को अवगत कराया ।विद्यार्थियों ,पालकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.चेतना शर्मा ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आप सभी सुरक्षा उपायों को अपनाएँ । 


विद्यार्थी अपने ऑनलाइन कक्षाओं को गंभीरतापूर्वक लें अपने शिक्षकों द्वारा समझाए गए विषयवस्तु को ध्यानपूर्वक समझें और किसी भी प्रकार की परेशानी या विषय से संबंधित कठिनाई हो तो उसके समाधान हेतु शिक्षकों से तकनीकी माध्यम से संपर्क करें । विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास हेतु पा - सहगामी क्रियाकलापों यथा संगीत, नृत्य, खेल आदि गतिविधियों का भी शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन अभ्यास करवाया जा रहा है ।इन विपरीत परिस्थितियों में भी पालकों के विशेष सहयोग से ही शिक्षक विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी विषयों के पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ा रहे हैं और उसका मूल्यांकन कर कमियों को सुधारने के लिए प्रेरित कर रहें हैं यह सराहनीय प्रयास है । अंत में कक्षा शिक्षकों द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments