बचेली / कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु डी.ए.वी.स्कूल द्वारा किया गया मॉस्क वितरण।। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni

बचेली / कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु डी.ए.वी.स्कूल द्वारा किया गया मॉस्क वितरण। 

स्काउट गाइड टीम ने सब्जी विक्रेताओं,ग्रामीणों,बच्चो,महिलाओ को मास्क वितरण कर दी समझाइश। 


बचेली / डी.ए.वी.प.स्कूल बचेली की प्राचार्य डॉ.चेतना शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यालय के स्काउट एवं गाइड टीम द्वारा निरन्तर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक जून को स्थानीय सभी बैंकों छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक,स्टेट बैंक,यूको बैंक तथा बाज़ार क्षेत्र में सब्ज़ी तथा फल विक्रेताओं और ग्रामीणों महिलाओं तथा बच्चों को मॉस्क का वितरण कर उसके प्रयोग हेतु समझाइस दी गई । 



जिसमे दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने,सेनेटाइजर का प्रयोग करने और एक दूसरे 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की जानकारी दी ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। आपको बता दे कि इस प्रशंसनीय कार्य में डी.ए.वी.की टीम को जनसहयोग भी प्राप्त हो रहा है। 



पहले ही प्राचार्या डॉ चेतना शर्मा ने ऑनलाइन सुविधा के उपयोग से बच्चो को शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु सार्थक पहल की है जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने मिल रहे है।  


Post a Comment

0 Comments