दंतेवाड़ा/ अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा स्वरोजगार योजना से लाभान्वित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


दंतेवाड़ा/ अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा स्वरोजगार योजना से लाभान्वित करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित। 

जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति दंतेवाड़ा द्वारा आदिवासी स्वरोजगार योजना तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति बेरोजगार युवाओं से स्वयं का स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र किया आमंत्रित।  





बचेली/ दंतेवाड़ा 03 जून 2020। जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति दंतेवाड़ा द्वारा आदिवासी स्वरोजगार योजना तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं से स्वयं का स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त दोनों योजनाओं में बैंकों के माध्यम से ऋण-अनुदान प्रदान किया जायेगा। आदिवासी स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों को न्यूनतम 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया जाता है, जिसमें अधिकतम 10 हजार रुपये का अनुदान राशि उपलब्ध करायी जाती है। इन दोनों योजनाओं से लाभान्वित होने के इच्छुक युवक-युवतियां अपने जाति,आय, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकॉपी के साथ कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति, कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 213 में सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्रतिपूरित करने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस बारे में मोबाइल नंबर 93407-33028 या 94077-16684 में सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments