Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
कलेक्टर दीपक सोनी ने श्रमिकों की स्किल मैपिंग कर बनाये रोजगार के अवसर।
अब श्रमिक कार्ड के लिए 90 दिन की अनिवार्यता समाप्त अधिक से अधिक श्रमिक पंजीयन करा कर ले सकेंगे योजनाओं का लाभ।
दन्तेवाड़ा, 22 जून 2020।। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण जिले के श्रमिक देश के अन्य राज्यों से वापस लौट रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रवासी श्रमिक सहित प्रदेश के अन्य श्रमिकों के स्किल मैपिंग कर उन्हें उनके हुनर के अनुरूप रोजगार दिलाने की दिशा में विशेष पहल करने के निर्देश दिये हैं। श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिक कार्ड के लिए 90 दिन काम करने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अतः कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कर श्रमिकों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने कदम उठाए हैं। जिले के प्रवासी श्रमिक जिन्होंने अपनी क्वॉरेंटाइन एवं होम आइसोलेशन की 28 दिनों की अवधि पूर्ण कर ली है उनकी स्कील मैपिंग करायी जा रही है। जिनमें से 738 श्रमिकों की स्कील मैपिंग कर उनके हुनर के अनुरूप मनरेगा, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, पीएचई तथा अन्य विभागों के अंतर्गत स्कूल रंग रोगन, साफ सफाई, डबरी निर्माण, गौठान कार्य, सड़क तथा भवन निर्माण कार्य के रोजगार प्रदान किये गए हैं। साथ ही पंजीयन का कार्य भी चल रहा है, ताकि प्रत्येक को योजनाओं का लाभ मिल सके किसी को रोजगार की तलाश में भटकते की नौबत न आये।
0 Comments