दंतेवाड़ा - आयुष पॉलिक्लिनिक में पंचकर्म चिकित्सा का लाभ ले रहे पक्षाघात के मरीज। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


दंतेवाड़ा - आयुष पॉलिक्लिनिक में पंचकर्म चिकित्सा का लाभ ले रहे पक्षाघात के मरीज। 

पंचकर्म से पूरे शरीर का होता है कायाकल्प - एमडी डॉ.जे पंडा


दंतेवाड़ा - नगर के आयुष पॉलिक्लिनिक में पंचकर्म चिकित्सा का लाभ पक्षाघात ( लकवे ) के मरीजो को मिल रहा है। इनका औषधीय गुणों से बने हुए तेल से मालिश की जाती है,साथ ही औषधीय भाप दिया जाता है। डॉक्टर जे पंडा एमडी पंचकर्म विशेषज्ञ बताते है की पंचकर्म बेहद पुरानी आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति है। पंचकर्म के माध्यम से शरीर मे किसी भी प्रकार के असाध्य रोगों को दूर किया जा सकता है। 


इससे सारे शरीर का कायाकल्प होता है। शरीर की सभी कोशिकाओं को बल मिलता है। पूरे शरीर का शोधन होता है जिससे नई ऊर्जा का संचार होता है। मानसिक तनाव, अनिंद्रा,उच्चरक्तचाप आदि में शिरोधारा बेहद कारगर है। वही बस्ती,एनीमा से शरीर का शोधन,वमन विरेचन ऐसे कई उपचार है। लकवे के मरीजो को रोजाना इस औषधीय तेल से मालिश करने से ब्लक नसों में रक्त का संचार चालू होने लगता है। जिससे ऐसे मरोजो को जल्द स्वस्थ होने में मदद मिलती है। पंचकर्म उपचार में सहयोगी सोनू मंडावी ,सुषमा हेमा,हुलेश्वरी अपनी निःस्वार्थ सेवा प्रदान करते है। 

Post a Comment

0 Comments