बचेली - एसडीएम ने डायवर्सन भूमि चिन्हांकित करने तहसीलदार एवं सभी पटवारियों को दिया आदेश। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


बचेली - एसडीएम ने डायवर्सन भूमि चिन्हांकित करने तहसीलदार एवं सभी पटवारियों को दिया आदेश। 

कृषि भूमि पर बिना व्यपरवर्तन के आवासीय,व्यावसायिक परिसर के निर्माण को लेकर 4 दिवस के भीतर व्यपरवर्तन आवेदन प्रस्तुत करने जारी किया आदेश। 



बचेली - एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने एक आदेश जारी किया है। जिसमे बड़े बचेली एवं कुआकोंडा में जितनी भी कृषि भूमि जो कि वर्तमान में आवासीय या व्यवसायिक प्रयोजन हेतु उपयोग में लायी जा रही है। जिसकी सूचना की साशन को अब तक नही दी गयी है। आदेश के मुताबिक इसके सम्बन्ध में मुनादी करवाकर सर्वसाधारण को सूचना दी जाए कि वो 4 दिवस के भीतर अपनी भूमि का व्यपरवर्तन सबंधी आवेदन प्रस्तुत करे। अन्यथा उनके विरुद्ध की जाने वाली दंडात्मक  कार्यवाही के लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। एसडीएम के मुताबिक उक्त सम्बन्ध में सम्बंधित पटवारी ऐसी भूमि जिनका व्यपरवर्तन नही हुआ है। एवं कृषि भूमि को आवासीय या व्यावसायिक उपयोग में लायी जा रही है,इसकी सूची बनाकर 5 दिवस के भीतर कार्यालय में अनिवार्य रूप से भिजवाना सुनिश्चित करे।

Post a Comment

0 Comments