बचेली / एनएमडीसी सीएसआर विभाग ने जारी किया प्रेस नोट, ह्यूमन राइट्स सोसायटी दंतेवाड़ा के संस्थापक सुमित मिश्रा के नाम पर थाने में दर्ज करवाई शिकायत। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


बचेली / एनएमडीसी सीएसआर विभाग ने जारी किया प्रेस नोट, ह्यूमन राइट्स सोसायटी दंतेवाड़ा के संस्थापक सुमित मिश्रा के नाम पर थाने में दर्ज करवाई शिकायत। 

सुमित मिश्रा ह्युमन राइट्स सोसायटी पर फर्जी अग्रीमेंट को दिखाकर स्थानीय युवक युवतियों को वेतन पर नौकरी देने का प्रलोभन देकर धोखा धड़ी करने का लगा आरोप। 



बचेली - एनएमडीसी सीएसआर विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी कर लोगो से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार से एनएमडीसी के नाम पर नौकरी देने वालो के झांसे में ना आये। दरसअल एनएमडीसी सीएसआर प्रमुख सुनील उपाध्याय के मुताबिक मेसर्स ह्यूमन राइट्स सोसायटी दन्तेवाड़ा नामक संस्था दावा कर रही है कि ग्राम विकास कार्यो हेतु ह्यूमन राइट्स सोसायटी दंतेवाड़ा के द्वारा एनएमडीसी के साथ विभिन्न परियोजनाओं हेतु अनुबंध किया गया है। जिसके अंतर्गत एनएमडीसी ह्यूमन राइट्स सोसायटी दंतेवाडा द्वारा नियुक्त की गई है एवं संस्था के संस्थापाक सुमित मिश्रा ने ये भी दावा किया है कि संस्था के कर्मचारियों को वेतन,यात्रा भत्ता,चिकित्सा इत्यादि की सुविधा एनएमडीसी द्वारा दी जाएगी।



उक्त सूचना के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ है कि ह्यूमन राइट्स सोसायटी दंतेवाड़ा के द्वारा कई स्थानीय युवक युवतियों को फर्जी तरीके से नियुक्त कर एनएमडीसी के नाम पर विभिन्न प्रकार से सामाजिक गतिविधियां कराई गई एवं इन तथाकथित कर्मचारियों को 2 माह का वेतन भी संस्था द्वारा नही दिया गया है। एनएमडीसी के द्वारा यह साफ किया जाता है कि ह्यूमन राइट्स दंतेवाड़ा या उसके संस्थापक सुमित मिश्रा के साथ एनएमडीसी के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी अनुबंध नही किया गया है। एवं ना ही की भी प्रकार का कोई कार्य दिया गया है। एनएमडीसी द्वारा सभी लोगो को सूचित किया जाता है कि यदि एनएमडीसी के नाम पर उक्त संस्था द्वारा किसी भी व्यक्ति को भ्रमित कर किसी से भी कोई भी कार्य करवाया गया है या नौकरी का प्रलोभन दिया गया है। तो ऐसे व्यक्ति के झांसे में ना आये। यदि आप ऐसा करते है तो उसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। एनएमडीसी पर इस विषय मे किसी भी प्रकार का दावा प्रतिदावा करने के योग्य नही होंगे। एनएमडीसी सीएसआर विभाग ने इस मामले की शिकायत बचेली पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। 





                  थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव

इस बारे में थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया की एनएमडीसी द्वारा इस मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। आरोप गंभीर है इस विषय मे उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन लेते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


मामले में ह्यूमन राइट्स सोसायटी के संस्थापक सुमित मिश्रा से दूरभाष के माध्यम से बात की गई जिसके बाद उन्होंने बताया कि एनएमडीसी हैदराबाद के सीएसआर विभाग के वेंकट रमन जी के साथ  करार किया गया था ये बाते उन्होंने अपने कर्मचारियों को भी कही है। एनएमडीसी सीधे कार्य नही देती है इस लिए उनके मुताबिक जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हें कार्य दिया गया है। जिसमे ग्राम दुगेली में प्राकृतिक पानी के स्त्रोत का पता लगाकर सर्वे की जानकारी जिला प्रशासन को दी जानी थी एवं इन जगहों में एनएमडीसी सीएसआर विभाग के द्वारा वाटर फिल्टर वितरण कराया जाने वाला था।  

Post a Comment

0 Comments