दंतेवाड़ा / लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें- कलेक्टर श्री सोनी। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


दंतेवाड़ा / लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें- कलेक्टर श्री सोनी। 

समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश,किये जा रहे कार्यों की संख्यात्मक की जगह गुणात्मक वृद्धि की ओर ध्यान देने कहा। 


दंतेवाड़ा 08 जून 2020। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने लोक सेवा गारंटी,नरवागरव, घुरवा बाड़ी योजना,सुपोषण योजना,हाट बाजार क्लिनिक योजना, पट्टा वितरण, वन अधिकार पत्र आदि योजना का लाभ सभी को और ज्यादा अच्छे से प्रदान करने के निर्देश दिये। किये जा रहे कार्यों की संख्यात्मक की जगह गुणात्मक वृद्धि की ओर ध्यान देने कहा। हमर जंगल हमर विकास के लिए पशुधन विकास निगम,हॉर्टिकल्चर, मत्स्य विभाग के समायोजन के साथ किसी किसान या व्यक्ति की खाली पड़ी भूमि में क्लस्टर निर्माण करना है। डीपीटी के माध्यम से होंगे वाले सभी भुगतानों को दंतेश्वरी माई मितान के माध्यम से ही किया जाना है। अतःसभी विभागों, संस्थाओं को योजनाओं तथा हितग्राहियों की सूची तैयार कर जल्द लाभ देने के निर्देश दिये हैं।


नरेगा के माध्यम से आश्रम, छात्रावास में बाड़ी विकास योजना, नए 47 गौठान के कार्य,नरवा में के कार्य करवाने के निर्देश दिये स्वयं सहायता समूहों द्वारा नर्सरी और डेयरी आदि के क्लस्टर स्थापित करने को कहा। सभी निर्माण एजेंसियों को ऐसे श्रमिक जिन्होंने दूसरे प्रदेश से आकर क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी कर ली है उन्हें अपने हो रहे कार्यों में लगाने को कहा ताकि उन्हें रोजगार के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। जनपद सीईओ को पंचायत स्तर पर ऐसी मूलभूत आवश्यकताओं जैसे सैलून, सायकल मरम्मत, मोबाइल रिचार्ज, को चिन्हांकन कर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उसे कराने के निर्देश दिये। 

श्री सोनी ने कहा कि,जिले के प्रत्येक पंचायत को ओडीएफ,मलेरिया मुक्त,एनीमिया मुक्त,मेंस्ट्रुअल हाइजीन युक्त,कुपोषण मुक्त बनाना है ताकि यहाँ की महिलाओं, बच्चों, बालिकाओं का स्वास्थ्य अच्छा रहे जिससे यहाँ के जीवन स्तर को सुधार लाया जा सके। अपने मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन के लिए सभी विभाग को सहयोग प्रदान करने साथ ही कार्य में तीव्रता लाने को कहा।आयुष विभाग को पंचकर्म की ट्रेनिंग,आयुर्वेदिक पौधों की खेती जैसे कार्यो को करने के निर्देश दिए।


वनधन केंद्र, ट्राइबल आश्रम को दुरुस्त करने के आदेश दिए साथ ही स्वास्थ्य, महिला बाल विकास,शिक्षा, पीएचई, हार्टिकल्चर, आयुष विभाग को जिले को गरीबी मुक्त बनाने हेतु कार्य करने के निर्देश दिये। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कार्य करते समय सभी को मास्क लगाने,फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने, जगह जगह पर हाथ धोने की व्यवस्था रखने को कहा। साथ ही जिले में अन्य प्रदेश से वापिस आये हुए लोग क्वॉरेंटाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं उनका स्वास्थ्य परीक्षण तथा रेड जोन से आये हुए लोगों का रेपिड टेस्ट करने के निर्देश दिये। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री सन्दीप बलगा,जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन,संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments