Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
दंतेवाड़ा/ नए कलेक्टर के आते ही हुए जगमगा उठे सुदूर इलाके में बसे गाँव ।
जब लाइट जली तो तालियां बजा कर किया स्वागत, लाईट,पंखा, टीवी, मोबाइल आदि का उपयोग कर पाएंगे सोच कर ही हो रहे खुशी से गदगद हो रहे ग्रामीण।
दंतेवाड़ा, 23 जून 2020।। जिले के दुर्गम, पहुंच विहीन, नक्सल प्रभावित चिकपाल तहसील क्षेत्र कटेकल्याण के अंतर्गत कुल 5 पारा कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश से जगमगा उठे हैं। जब लाइट जली तो तालियां बजा कर किया स्वागत। अब यहाँ के ग्रामीण घर मे लाइट, पंखा, टीवी, मोबाइल आदि का उपयोग कर पाएंगे सोच कर ही हो रहे खुशी से गदगद। वहाँ के पटेल पारा में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है एवं वहां के निवासियों के घरों में विद्युत कनेक्शन लगाने की कार्यवाही किया जा रही है।
इसी प्रकार ग्राम चिकपाल की स्कूल पारा में 63 केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है साथ ही वहां के निवासियों के घरों में विद्युत कनेक्शन लगाने की कार्यवाही भी किया जा रहा है। ग्राम चिकपाल के जंगल पारा, पदामी पारा, मुनगा पारा को पारंपरिक तरीकों से बिजली नहीं पहुंचाया जा सकता था अतः वहां क्रेडा द्वारा सोलर पैनल लगाकर सभी घरों में लाइट दे दी गई है।
0 Comments