बचेली पुलिस की बड़ी कामयाबी पांच चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


बचेली पुलिस की बड़ी कामयाबी पांच चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार। 

बाइक बरामद करने के पश्चात दोनो नाबालिग आरोपियों को न्यायालय आदेश के पश्चात भेजा गया बालसुधार गृह। 



बचेली - बचेली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है चोरी की गयी पांच मोटरसाइकिल सहित 2 चोर पुलिस की गिरफ्त में आये है। दरसअल दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जयसवाल द्वारा बचेली एवं दंतेवाड़ा में हो रही लगातार बाइक चोरियों पर लगाम लगाकर आरोपियों की जल्द तलाश करने हेतु निर्देशित किए जाने के पश्चात, एसडीओपी किरंदुल श्री देवांश सिंह राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन में थाना बचेली द्वारा गठित टीम इस दिशा में लगातार कठिन परिश्रम कर रही थी।



जिसके बाद  दिनांक 10 जून को मुखबिर की सूचना पर शिव मंदिर पुराना बचेली के समीप पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके नाबालिग द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स को बेचने का प्रयास करते रंगे हांथो पकड़ा गया। वाहन में नम्बर प्लेट गायब थी जिसके पश्चात बाइक जप्त कर थाना बचेली में अपराध क्रमांक 1/2020 धारा 41 {1-4 } भादवी /379 के तहत मामला दर्ज कर नाबालिक को माननीय किशोर न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश के बाद बालसुधार गृह भेज दिया गया। 



आपको बता दे कि अन्य नाबालिग आरोपी से बचेली पुलिस ने टीम गठित कर पुनः सूचना के आधार पर नेरली रोड़ में घेराबंदी कर सीआरपीएफ केम्प के सामने नाबालिग से बिना नम्बर प्लेट की हिरोहोण्डा सीडी डॉन जप्त की,साथ ही पूछताछ के दौरान बालक ने एक हीरो हौंडा बाइक सीजी 18 के 2745  को 24 जनवरी को कतियार सप्ताहिक बाजार से एवं दिनांक 10 अप्रैल को ट्रांजिट हॉस्टल संजय नगर वार्ड  दंतेवाड़ा से सुपर स्पलेंडर जिसे मड़कानार के जंगलों में जो की जेलबाड़ी के समीप है छुपाकर रखा गया था एवं दंतेवाड़ा के ही टेकनार रोड़ पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास से एक और बाइक एचएफ डीलक्स को 6 मार्च को चुराकर ग्राम बालूद में पुलिया के पास छुपाकर रखना आरोपी ने स्वीकार किया जिसके बाद कोतवाली पुलिस दंतेवाड़ा द्वारा आरोपी की निशानदेही पर सभी बाइक जप्त की गई। 

थाना बचेली में नाबालिग के खिलाफ धारा 41 (1-4) भादवी /379 के तहत मामला दर्ज कर बालक को न्यायिक रिमांड पर बालसुधार गृह भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से नगर निरीक्षक राजेन्द्र यादव,एसआई राजीव नाहर,प्रवीण चौहान,एएसआई नरेन्द्र भारती,सन्दीप तिवारी,विक्रांत साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments