Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली/ एनएमडीसी गोद ग्राम,लालपानी प्रभावित बेरोजगार युवक-युवतियों ने रोजगार हेतु अधिशासी निदेशक को सौंपा ज्ञापन।
स्थानीय आदिवासी युवकों ने एनएमडीसी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शीघ्रता से लेबर सप्लाई में स्थानीय युवक युवतियों को स्थायी नौकरी देने की मांग की है।
बचेली लौहनगरी में एनएमडीसी चेक पोस्ट में एनएमडीसी गोदग्राम के स्थानीय आदिवासी युवकों ने लेबर सप्लाई में स्थायी नौकरी हेतु एनएमडीसी अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने मांग की है कि परियोजना क्षेत्र द्वारा गोद लिए हुए गांव एवं लाल प्रभावित 10 पंचायत क्षेत्र बड़े बचेली,पटेलपारा,नेरली,बड़े कमेली,मसेनार,गमवाड़ा के युवक-युवतियों को एनएमडीसी द्वारा रोजगार का वादा किया गया था जो की निभाया नही जा रहा है। जबकि पूर्व वर्ष में एनएमडीसी ने कौशल विकास के माध्यम से कई युवक युवतियों को दैनिक कार्य हेतु प्रशिक्षण भी दिया परंतु आज तक किसी को भी स्थायी रोजगार हेतु कोई पहल नही की गई।
सुखराम कर्मा सचिव
एनएमडीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सचिव सुखराम कर्मा ने बताया की एनएमडीसी कंपनी के द्वारा 1965 से लगातार बस्तर की भूमि खनन कर लौह अयस्क की ढुलाई कर लाखों करोड़ों टन लौह अयस्क का उत्पादन कर मोटी कमाई कमाने के बावजूद, बस्तर में विकास रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओ से स्थानीय आदिवासी आज भी वंचित है। इन कंपनियों का योगदान स्थानीय लोगो से विकास के नाम पर किये गए वादे के अनुरूप बिल्कुल नगण्य है। इसके अलावा एनएमडीसी द्वारा गांव के बेरोजगार युवाओं को नौकरियां ना देकर बाहरी क्षेत्रों से आए हुए लोगों को नौकरी पर रख रही है जो कि किसी प्रकार से बस्तर संबंधित नहीं है।
एनएमडीसी की वादाखिलाफी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की छोटे से लेबर सप्लाई जैसे रोजगार पर भी स्थानीय युवक युवतियों को रोजगार नही दिया जा रहा है। इन सब का स्थानीय लोग विरोध करते है एवं एनएमडीसी प्रबंधन से मांग करते है की लेबर सप्लाई में बाहरी लोगों को हटाकर स्थानीय लोगो की भर्ती की जाए एवं स्थायी रोजगार प्रदान किया जाए। इस बारे में जिला कलेक्टर महोदय से भी स्थानीय बेरोजगारों ने गुहार लगाई है जिसके पश्चात उन्हें आश्वाशन दिया गया था। एनएमडीसी जल्द ही इसपर कोई सकारात्मक पहल नही करती है तो बड़े रूप में आंदोलन किया जाएगा। एवं एनएमडीसी का उत्पादन प्रभावित किया जाएगा। ज्ञापन देने में अध्यक्ष राजू कर्मा,सचिव सुखराम कर्मा,सहायक सचिव राजेन टामो,उपाध्यक्ष गोपी मरकाम सहित आस पास के बेरोजगार युवक उपस्थित रहे।
बचेली/ एनएमडीसी गोद ग्राम,लालपानी प्रभावित बेरोजगार युवक-युवतियों ने रोजगार हेतु अधिशासी निदेशक को सौंपा ज्ञापन।
स्थानीय आदिवासी युवकों ने एनएमडीसी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शीघ्रता से लेबर सप्लाई में स्थानीय युवक युवतियों को स्थायी नौकरी देने की मांग की है।
बचेली लौहनगरी में एनएमडीसी चेक पोस्ट में एनएमडीसी गोदग्राम के स्थानीय आदिवासी युवकों ने लेबर सप्लाई में स्थायी नौकरी हेतु एनएमडीसी अधिशासी निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने मांग की है कि परियोजना क्षेत्र द्वारा गोद लिए हुए गांव एवं लाल प्रभावित 10 पंचायत क्षेत्र बड़े बचेली,पटेलपारा,नेरली,बड़े कमेली,मसेनार,गमवाड़ा के युवक-युवतियों को एनएमडीसी द्वारा रोजगार का वादा किया गया था जो की निभाया नही जा रहा है। जबकि पूर्व वर्ष में एनएमडीसी ने कौशल विकास के माध्यम से कई युवक युवतियों को दैनिक कार्य हेतु प्रशिक्षण भी दिया परंतु आज तक किसी को भी स्थायी रोजगार हेतु कोई पहल नही की गई।
सुखराम कर्मा सचिव
एनएमडीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए सचिव सुखराम कर्मा ने बताया की एनएमडीसी कंपनी के द्वारा 1965 से लगातार बस्तर की भूमि खनन कर लौह अयस्क की ढुलाई कर लाखों करोड़ों टन लौह अयस्क का उत्पादन कर मोटी कमाई कमाने के बावजूद, बस्तर में विकास रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाओ से स्थानीय आदिवासी आज भी वंचित है। इन कंपनियों का योगदान स्थानीय लोगो से विकास के नाम पर किये गए वादे के अनुरूप बिल्कुल नगण्य है। इसके अलावा एनएमडीसी द्वारा गांव के बेरोजगार युवाओं को नौकरियां ना देकर बाहरी क्षेत्रों से आए हुए लोगों को नौकरी पर रख रही है जो कि किसी प्रकार से बस्तर संबंधित नहीं है।
एनएमडीसी की वादाखिलाफी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की छोटे से लेबर सप्लाई जैसे रोजगार पर भी स्थानीय युवक युवतियों को रोजगार नही दिया जा रहा है। इन सब का स्थानीय लोग विरोध करते है एवं एनएमडीसी प्रबंधन से मांग करते है की लेबर सप्लाई में बाहरी लोगों को हटाकर स्थानीय लोगो की भर्ती की जाए एवं स्थायी रोजगार प्रदान किया जाए। इस बारे में जिला कलेक्टर महोदय से भी स्थानीय बेरोजगारों ने गुहार लगाई है जिसके पश्चात उन्हें आश्वाशन दिया गया था। एनएमडीसी जल्द ही इसपर कोई सकारात्मक पहल नही करती है तो बड़े रूप में आंदोलन किया जाएगा। एवं एनएमडीसी का उत्पादन प्रभावित किया जाएगा। ज्ञापन देने में अध्यक्ष राजू कर्मा,सचिव सुखराम कर्मा,सहायक सचिव राजेन टामो,उपाध्यक्ष गोपी मरकाम सहित आस पास के बेरोजगार युवक उपस्थित रहे।
0 Comments