Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
ग्रामीण क्षेत्रों की बदलती तस्वीर, युवा जागरूक होकर रोजगार के अवसर कर रहे तैयार।
बचेली - "जहां चाह वहां राह"दुगेली के युवा बन रहे स्वावलंबी।
ग्रामीण क्षेत्रों की बदलती तस्वीर, युवा जागरूक होकर रोजगार के अवसर कर रहे तैयार।
महेश लोक सेवा केंद्र खोलकर रोजगार सहित आस पास के क्षेत्रों के ग्रामीणों की परेशानियां कर रहे दूर।
बचेली - दुगेली माड़कापारा में स्थानीय युवा महेश कर्मा पिता श्री देवा कर्मा दुगेली एवं आस पास के ग्रामीणों की सुविधा हेतु महेश कर्मा लोक सेवा केंद्र खोल रहे है। इस लोक सेवा केंद्र में बैंकिंग सेवाओ सहित फ़ोटो कॉपी,लेमिनेशन,मोबाइल रिचार्ज,टीवी रिचार्ज,आधार प्रिंट,ऑनलाइन आवेदन,जाती प्रमाण पत्र,निवासी प्रमाणपत्र,आय प्रमाण पत्र,जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र,किसान पंजीयन,पेन कार्ड,कम्प्यूटर सीएससी मान्यता प्राप्त,नया बिजली कनेक्शन,रेलवे टिकिट बुकिंग,बिजली बिल भुगतान,स्कैन ,मेल,हिंदी टाइपिंग आदि सेवाएं दी जाएगी। महेश ने बताया कि ग्रामीण बैंक से सम्बंधित लेनदेन खाता खोलने का कार्य भी किया जाएगा।
एवं आधार कार्ड के माध्यम से बैंक का लेनदेन का कार्य भी किया जाएगा। दरअसल महेश के मन मे विचार आया था कि स्थानीय ग्रामीणों को छोटे मोटे कार्य हेतु बचेली किरंदुल जाना पड़ता था जिससे उनकी परेशानी को देखकर महेश ने मन बनाया था कि एक लोक सेवा केंद्र खोल कर इनकी परेशानियां दूर की जाएगी। वर्तमान में गैस सिलेंडर की व्यवस्था महेश द्वारा लोगो को करवाई जा रही है। इतना ही नही महेश द्वारा कुछ दिनों से 8 युवाओ को रोजगार देकर तार फेंसिंग का कार्य करवाया जा रहा है। अब इन सब को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि अब हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल रही है।
0 Comments