Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni
बचेली / सीआईएसएफ के एएसआई को हुआ कोरोना,नगर में दहशत।
कोरिनटाइन थे 14 दिनों के लिए,आरटी पीसीआर टेस्ट में हुआ खुलासा,जिला सीएमओ शाण्डिल्य ने की पुष्टि।
बचेली / सीआईएसएफ के एएसआई को हुआ कोरोना,नगर में दहशत।
कोरिनटाइन थे 14 दिनों के लिए,आरटी पीसीआर टेस्ट में हुआ खुलासा,जिला सीएमओ शाण्डिल्य ने की पुष्टि।
बचेली - कोरोना ने अब अपनी दस्तक नगर में दे दी है। आज दंतेवाड़ा स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ शाण्डिल्य ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल मध्यप्रदेश के रीवा से सीआईएसएफ बचेली यूनिट के एएसआई 11 जून को बचेली पहुंचे थे जिसके बाद उन्हें सीआईएसएफ के बैरक में 14 कोरिनटाइन किया गया था। उनके साथ 10 जवान भी बैरक में कोरिनटाइन थे जानकारी के मुताबिक आज उनका कोरिनटाइन का आखरी दिन था 21 तारीख को उनकी कोरोना की जांच का सेम्पल लेकर जगदलपुर मेडिकल कालेज भेजी गई थी।
आज उनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट आई जिसमे उनके कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इस खबर से नगर में दहशत का माहौल है। उनके साथ रहने वाले सभी लोगो की जांच की जा रही है। सबसे अहम बात की एएसआई को किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई नही दिए गए थे।
0 Comments