बचेली/ कोविड 19 के बीच केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि आम आदमी की जेब मे डाका - सीपीआई। dm soni bacheli

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni 


बचेली/ कोविड 19 के बीच केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि आम आदमी की जेब मे डाका - सीपीआई 

एस.के.एम.एस ने भारत चीन सरहद पर 20 शहीद जवानों की आत्मा शांति हेतु रखा 2 मिनट का मौन। 


बचेली संयुक्त खदान मजदूर संघ सदस्यो द्वारा आज परिसर के बरामदे में भारत चीन की सीमा पर शहीद हुए 20 वीर जवानों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनिट का मौन रख जवानों को याद किया गया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा इस महामारी के बीच डीजल एवं पेट्रोल के मूल्यों की लगातार वृद्धि को लेकर सदस्यों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था एवं सभी ने मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग किया।


एस.के.एम. एस सचिव श्री टीजे शंकर राव ने बताया कि इस महामारी के बीच जबकी आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है राहत देने की बजाय मोदी सरकार पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में वृद्धि करके आम आदमी की जेब मे डाका डाल रही है। इससे ये साबित होता है की इस सरकार को अपना खजाना भरने से मतलब है, आम आदमी की परेशानी से इन्हें कोई सरोकार नही है।


इस दौरान सचिव टीजे शंकर राव,वी विक्टर,रामूराम,नारायण मंडल,बहिलोचन श्रीवास्तव,राजेश मंडल,राजेश दुबे,लीला झाड़ी, महेंद्र डांगे,बारसा जी,सन्नी खर्रा,आनंद पांडे आदि की उपस्थिति रही।




विज्ञापन 




Post a Comment

0 Comments