दंतेवाड़ा / प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से जिले की 183 गर्भवती महिलाए हुई लाभान्वित। dm soni बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm soni


दंतेवाड़ा / प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से जिले की 183 गर्भवती महिलाए हुई लाभान्वित। 


8 लाख 17 हजार रूपये उनके खाते में हुये जमा। 


 दंतेवाड़ा, 12 जून 2020।। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भी जिले की  गर्भवती महिलाओं को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े करके महिला बाल विकास की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने घर-घर जाकर टेक होम राशन टीकाकरण एएनसी जांच स्वस्थ्य सुविधाए आदि मुहेया कराने में अपना योगदान दिया है। साथ ही उनके लिए चलायी जा रही योजनाओं का भी उन्हें लाभ दिया है। इन्हीं योजनाओं में से प्रधानमंत्री मातृयोजना अन्तर्गत  लॉकडाउन उपरांत जिले में 183 गर्भवती माताओं को प्रथम किश्त की राशि, 186 गर्भवती माताओं को द्वितीय किश्त की राशि एवं 131 गर्भवती माताओं को तृतीय किश्त की राशि के लिए साफ्टवेयर में प्रविष्ट की गई है जिसकी कुल राशि 8,17,000 रू है। 



जिले के महिला बाल विकास अधिकारी श्री ब्रजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अर्तगत किसी भी महिला को जो कि सवैतनिक प्रसूति अवकाश का लाभ प्राप्त नहीं करती हो प्रथम प्रसव की दशा में 5,000 रू की सहयोग राशि बैंक खाते के माध्यम से उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाता है। जिसमें प्रथम किश्त 1,000 रू गर्भवस्था के पंजीयन पर तथा द्वितीय किश्त 2,000 रू 6 माह में न्यूनतम आईएएनसी जांच पर एवं तृतीय किश्त 2,000 रू प्रसव उपरांत शिशु के प्रथम चक्र के टीकाकरण एवं जन्म प्रमाणपत्र आने के पश्चात् किया जाता है।







Post a Comment

0 Comments